शाओमी ने गुरुवार को ही भारत में अपना
रेडमी नोट 3 स्मार्टफोन
लॉन्च किया। इस लॉन्च के साथ ही शाओमी ने भारत में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन
एमआई 5 के अगले महीने भारत में लॉन्च का ऐलान भी कर दिया। शाओमी के ग्लोबल वाइस प्रेसीडेंट ह्यूगो बारा ने लॉन्च इवेंट में जोर देते बिना किसी तारीख की पुष्टि करते हुए कहा कि हम शाओमी एमआई 5 के अगले महीने भारत लाने की योजना पर काम कर रहे हैं।
ह्यूगो ने कहा कि 'एक महीने' में शाओमी एमआई 5 भारत में लॉन्च होगा।
इसके साथ ही इस दिग्गज चीनी कंपनी ने शाओमी एमआई ब्लूटूथ स्पीकर भी भारतीय बाजार में लॉन्च करने की घोषणा की। इस स्पीकर की कीमत 1,999 रुपये है और इसके होली के आसपास बाजार में उपलब्ध होने की उम्मीद है। यह ब्लूटूथ स्पीकर ब्लू, गोल्ड और पिंक कलर में बाजार में मिलेगा।
यदि भारत में शाओमी एमआई 5 स्मार्टफोन अप्रैल तक लॉन्च हो जाता है तो भारत चीन के बाद फ्लैगशिप स्मार्टफोन बेचने वाला पहला बाजार बन जाएगा। बारा ने यह भी खुलासा किया कि सोमवार को चीन में हुई सेल के दौरान शाओमी एमआई 5 के लिए बड़ी संख्या में करीब 1.6 करोड़ रजिस्ट्रेशन किये गए।
इससे पहले बारा ने पुष्टि की थी कि एमआई 5 स्मार्टफोन को कंपनी के मुख्य बाजारों में पहले लॉन्च किया जाएगा। बारा ने ब्राजील, चीन, भारत, इंडोनेशिया, मलेशिया और फिलीपींस में सबसे पहले इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को उपलब्ध कराने की बात कही थी। उन्होंने इशारा किया था कि कंपनी अपने बाजार को बढ़ाने पर भी विचार कर रही है लेकिन फिलहाल उसका पूरा ध्यान इन मुख्य बाजारों पर ही है।
अब बात एमआई ब्लूटूथ स्पीकर की, यह डिवाइस एल्युमिनियम बॉडी का बना है और इसका वजन 270 ग्राम है। इस स्पीकर में एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और बिल्ट-इन माइक्रोफन भी है। यूजर बिना स्मार्टफोन पर स्विच किये बिना ही इससे ऑटोमेटिक कॉल ले सकते हैं। कंपनी का कहना है कि एमआई ब्लूटूथ स्पीकर से लगातार 8 घंटे तक म्यूजिक बजाया जा सकता है।
कंपनी ने शाओमी एमआई5 को
तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है। एमआई5 के स्टैंडर्ड एडिशन में 3 जीबी की एलपीडीडी4 रैम और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज, हाई वेरिएंट में 3जीबी की एलपीडीडी4 रैम और 64 जीबी स्टोरेज जबकि एक्सक्लूसिव एडिशन में 4 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज है। स्टैंडर्ड एडिशन की कीमत करीब 21 हजार रुपये (1,999 चीनी युआन), हाई वेरिएंट की कीमत करीब 24 हजार रुपये (2,999 चीनी युआन) जबकि एक्सक्लूसिव एडिशन की कीमत लगभग 28 हजार रुपये (2,699 चीनी युआन) रखी गई है।