शाओमी ने बुधवार को चीन के बीजिंग में आयोजित एक लॉन्च इवेंट में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन एमआई 5
लॉन्च कर दिया। चीनी कंपनी ने बर्सिलोना में चल रहे
ट्रेड शो एमडब्ल्यूसी में भी कुछ चुनिंदा पत्रकारों के लिए इसका मीडिया प्रिव्यू भी किया। एमडब्ल्यूसी 2016 में शाओमी ने आधिकारिक तौर पर पहली बार स्मार्टफोन को ग्लोबली लॉन्च किया। उम्मीद थी कि शाओमी ट्रेड शो में नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन एमआई 5 को यूरोप और अमेरिका सहित पश्चिमी बाजारों में इसके उपलब्ध होने की घोषणा भी करेगी।
(यह भी पढ़ें:
शाओमी एमआई 5 में है सेरेमिक बॉडी, फिंगरप्रिंट स्कैनर: जानें टॉप 5 फीचर )
अब चीनी कंपनी शाओमी ने इन अनुमानों को खारिज करते हुए पुष्टि की है कि एमआई 5 कंपनी के दूसरे प्रमुख बाजारों (कोर मार्केट) में सबसे पहले लॉन्च किया जाएगा। कंपनी के वाइस प्रेसीडेंट ह्यूगो बारा ने Verge को दिए एक वीडियो
इंटरव्यू में कहा कि अभी इस बारे में कोई भी बयान देना जल्दबाजी होगा।
(
शाओमी का नया स्मार्टफोन शाओमी एमआई 5 दिखने में है ऐसा, देखें पहली झलक)
कंपनी के इस बयान से पूरी तरह से साफ हो गया है कि
शाओमी भारत समेत ब्राजील, चीन, मलेशिया, इंडोनेशिया और फिलीपींस के बाजारों में इस स्मार्टफोन को सबसे पहले उपलब्ध कराएगी। बारा ने इशारा किया कि कंपनी अपनी बाजार बढ़ाना चाहती है लेकिन फिलहाल उसका ध्यान पूरी तरह से इन बड़े बाजारों पर है।
इसके अलावा कंपनी के
फोरम पर भी
एमआई 5 के लिए 18 एलटीई बैंड ( 1 / 2 / 3 / 4 / 5 / 7 / 8 / 12 / 13 / 17 / 18 / 19 / 20 / 25 / 26 / 27 / 28 / 29 बैंड) सपोर्ट करने की पुष्टि की गई है। इसमें कहा गया कि अभी यह निश्चित तौर पर नहीं कहा जा सकता कि एमआई5 38 / 39 / 40 / 41 बैंड को सपोर्ट करेगा या नहीं। आपको बता दें कि भारतीय नेटवर्क ऑपरेटर फिलहाल भारत में बैंड 3 और 40 के जरिये 4जी सर्विस प्रदान कर रहे हैं।
(यह भी पढ़ें:
शाओमी एमआई5 में है 16 मेगापिक्सल का कैमरा, जानें कीमत और सारे स्पेसिफिकेशन)
दो नैनो डु्अल सिम सपोर्ट के साथ इसमें (1080x1920 पिक्सल) 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है। डिस्प्ले की डेनसिटी 428 पीपीआई है। एड्रेनो 530 जीपीयू के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर है। फोन में फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस, एलईडी फ्लैश और सोनी आईएमएक्स298 कैमरा सेंसर के साथ 16 मेगापिक्सल है। रियर कैमरा में भी 4एक्सिस ओआईएस (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) और सैफायर ग्लास, प्रोटेक्शन लेंस है। स्मार्टफोन 4के वीडियो रिकॉर्डिग को सपोर्ट करता है। फोन में 2 माइक्रोन पिक्सल के साथ 4 अल्ट्रापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। दोनों ही कैमरा में एफ/2.0 अपर्चर है।
(
शाओमी एमआई5 स्मार्टफोन की तस्वीरें देखें)
फोन का डाइमेंशन 144.5x69.2x7.25 मिलीमीटर और वजन 129 ग्राम है। एमआई5 में 3000 एमएएच की बैटरी है और यह क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 तकनीक को सपोर्ट करता है। फोन में टाइप-सी यूएसबी पोर्ट है। कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एसी, ब्लूटूथ 4.2, ग्लोनास और एनएफसी मौजूद हैं।