Xiaomi Mi 10 आज कंपनी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन के रूप में लॉन्च होने वाला है। यह पहला स्मार्टफोन है, जो दमदार क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट और LPDDR5 रैम के साथ लॉन्च होगा। शाओमी ने मी 10 में 90Hz कर्व्ड डिस्प्ले और क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया है। Mi 10 पिछले साल लॉन्च हुए Mi 9 का अपग्रेड है। मी 10 के अलावा कंपनी मी 10 प्रो को लॉन्च कर सकती है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक Mi 10 Pro के हार्डवेयर की जानकारी साझा नहीं की है। यहां तक की इस फोन की पुष्टी करने वाले किसी भी आधिकारिक टीज़र में फोन से संबंधित कोई जानकारी नहीं दी गई।
Mi 10 launch: How to watch live stream
मी 10 का लॉन्च आज "ऑनलाइन-ऑनली ब्रॉडकास्ट" के जरिए होगा। इसका मतलब यह है कि कंपनी ने इस फोन के लॉन्च के लिए किसी प्रकार का इवेंट आयोजित नहीं किया है। इसे केवल ऑनलाइन लॉन्च किया जाएगा। इसके पीछे का कारण चीन में चल रहा कोरोनावायरस का प्रकोप हो सकता है। Mi 10 चीन के सोशल मीडिया मंच Weibo पर आधिकारिक Xiaomi अकाउंट के जरिए प्रसारित होगा। इस
इवेंट को भारतीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे शुरू किया जाएगा।
Xiaomi ने पिछले हफ्ते चीन में पेश किए जाने के बाद, Mi 10 को MWC 2020 से एक दिन पहले 23 फरवरी को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किए जाने की पुष्टी भी की थी।
Mi 10 price (rumoured)
फिलहाल मी 10 की कीमत का आधिकारिक तौर खुलासा होना बाकी है। हालांकि, हाल ही में आई एक
रिपोर्ट में दावा किया गया था कि फोन का 8 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट CNY 4,200 (लगभग 43,000 रुपये) कीमत में लॉन्च हो सकता है। वहीं, Mi 10 के 8 जीबी + 256 जीबी विकल्प की कीमत CNY 4,500 (लगभग 46,000 रुपये) और 12 जीबी + 256 जीबी मॉडल की कीमत CNY 4,900 (लगभग 50,200 रुपये) हो सकती है।
Mi 10 specifications (expected)
मी 10 को
MIUI 11 और कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले के साथ टीज़ किया जा चुका है। इस डिस्प्ले में सिंगल होल-पंच डिज़ाइन होगा और यह 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। फोन में 180Hz टच सैंपलिंग रेट और HDR10+ सपोर्ट होने की भी पुष्टी की जा चुकी है। इसके अलावा Mi 10 में 8K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट और ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स होंगे। Mi 10 को
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट के साथ पेश किया जाएगा।
अन्य
आधिकारिक टीज़र ने Mi 10 में 4,500 एमएएच की बैटरी होने की बात भी साफ कर दी है। यहां तक कि यह भी कंफर्म है कि यह बैटरी 50W वायर्ड फ्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी, 30W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करेगी। मी 10 पर कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G सपोर्ट, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ, डुअल-फ्रीक्वेंसी जीपीएस, एनएफसी और एक इन्फ्रारेड (आईआर) ब्लास्टर शामिल किया गया है। कुछ टीज़र में Mi 10 का
क्वाड रियर कैमरा सेटअप भी देखने को मिल चुका है। इस क्वाड कैमरा सेटअप में 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर होगा।
यदि हम हालिया अफवाहों पर नजर डालें तो Mi 10 सैमसंग के ISOCELL ब्राइट HMX सेंसर के साथ आएगा और इसमें 16 जीबी तक की रैम दी जा सकती है।