चीनी मोबाइल फोन निर्माता शाओमी लगातार अपने नए स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर रही है। कंपनी ने शाओमी रेडमी नोट 3 और रेडमी 3एस जैसे लोकप्रिय स्मार्टफोन इस साल भारत में लॉन्च किए। अब कंपनी ने नई उपलब्ध हासिल की है और इसकी जानकारी मी फैंस को ट्विटर के जरिए दी है। शाओमी ने दावा किया है कि 2016 की तीसरी तिमाही में कंपनी ने 20 लाख से ज्यादा स्मार्टफोन बेचे।
शाओमी ने मी इंडिया ने
ट्वीट कर इन आंकड़ों की जानकारी दी। ट्वीट के मुताबिक, ''2016 की तीसरी तिमाही में 20 लाख से ज्यादा मोबाइल फोन बिके।'' इसके साथ ही इस बड़ी उपलब्धि के लिए कंपनी ने मी इंडिया के फैंस के लिए शुक्रिया अदा किया। कंपनी के मुताबिक 2015 की तीसरी तिमाही के मुकाबले यह 150 प्रतिशत से भी ज्यादा बढ़त है।
बता दें कि
शाओमी रेडमी नोट 3,
रेडमी 3एस और मी5 जैसे स्मार्टफोन की भारत में काफी मांग रही है। कंपनी ने हाल ही में
दावा किया था कि दिवाली सेल के दौरान शाओमी ने एक से तीन अक्टूबर के बीच 5 लाख से ज्यादा स्मार्टफोन बेचे। कंपना ने दावा किया था कि ऐसा इंडस्ट्री में पहली बार हुआ। रेडमी 3एस (रेडमी 3एस प्राइम के साथ) फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन सेल में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन रहा। जबकि अमेज़न की ग्रेट इंडियन फेस्टिविल सेल में रेडमी नोट 3 सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन रहा।
इन सभी स्मार्टफोन को कंपनी ने फ्लैश सेल मॉडल के जरिए बेचा। रेडमी 3एस को सबसे पहले इस साल जून में चीन में लॉन्च किया गया था। और इसके बाद अगस्त में 6,999 रुपये की कीमत पर यह फोन भारत में
पेश किया गया। इसके अलावा
रेडमी 3एस प्राइम को 3 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज व फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ 8,999 रुपये में लॉन्च किया गया। दोनों स्मार्टफोन को फ्लैश सेल मॉडल के जरिए ही बेचा गया और इसके बाद ये ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध कराए गए। शाओमी चार महीने से भी कम समय में 10 लाख यूनिट का आंकड़ा पार करने में सफल रही है।
वहीं कंपनी ने सितंबर में देश में 23 लाख रेडमी नोट 3 स्मार्टफोन बेचने की
जानकारी दी थी। शाओमी रेडमी नोट 3 मार्च में भारत में
लॉन्च हुआ था। फ्लैश सेल मॉडल के तहत इस स्मार्टफोन की भारी मांग देखने को मिली। इसके बाद कंपनी ने इस फोन को ओपन सेल के तहत फ्लिपकार्ट और स्नैपडील पर भी उपलब्ध कराया था। यह फोन 10,000 रुपये कम कैटेगरी वाले सेगमेंट में सबसे पसंदीदा बना हुआ है। भारत में के रेडमी नोट 3 के दो वेरिएंट मिलते हैं जिनके रैम और स्टोरेज अलग-अलग हैं। एक वेरिएंट 2 जीबी रैम और 16 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है और दूसरा 3 जीबी रैम व 32 जीबी की स्टोरेज के साथ। 2 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है और 3 जीबी वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)