शाओमी इंडिया ने अपने प्रोडक्ट की ऑफलाइन बिक्री नेटवर्क के विस्तार के मकसद से जस्ट बाय लाइव और इनोकॉम के साथ साझेदारी की है। नई पार्टनरशिप के बाद शाओमी के प्रोडक्ट संगीता, बिग सी, एलओटी मोबाइल्स, पूर्विका सहित कई अन्य बड़े रिटेल स्टोर में भी मिलेंगे।
चीन की इस कंपनी ने बताया कि साझेदारी के बाद उसके प्रोडक्ट अब 5000 से ज्यादा ऑफलाइन स्टोर में उपलब्ध होंगे। जस्ट बाय लाइव एक ई-डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म है जहां से रिटेलर, दुकानदार और बड़े कॉरपोरेट घराने सीधे प्रोडक्ट खरीद सकते हैं। शाओमी का कहना है कि ई-डिस्ट्रीब्यूशन मॉडल के जरिए जस्ट बाय लाइव कई बिचौलिये को हटाने में कामयाब होता है। इनोकॉम, फॉक्सकॉन की सहायक वितरक कंपनी है जो रिटेलर के डिस्ट्रीब्यूशन मॉडल पर कराम करती है।
शाओमी ने प्रेस विज्ञप्ति के जरिए बताया कि
रेडमी 2,
रेडमी 2 प्राइम,
रेडमी नोट प्राइम,
रेडमी नोट 3 और
मी 5 अब देशभर सभी बड़े टियर 2 शहरों में उपलब्ध हैं। बताया गया है कि
शाओमी मी मैक्स बुधवार से स्टोर में उपलब्ध होगा। सभी रेडमी और मी प्रोडक्ट की ऑफलाइन मार्केट में कीमत ऑनलाइन वाली ही होगी।
शाओमी इंडिया के प्रमुख मनु कुमार जैन ने कहा, "हम मुख्य तौर पर एक ई-कॉमर्स कंपनी हैं। हमने ऑनलाइन मॉडल से जो कुछ सीखा, उसे ऑफलाइन मॉडल में लागू करने की कोशिश की है। हमने जस्ट बाय लाइव और इनोकॉम के साथ समझौता किया है क्योंकि वे सीधे रिटेलरों को डिस्ट्रीब्यूशन से जुड़े हैं। इस पार्टनरशिप के जरिए मी इंडिया भारत के ज्यादातर शहरों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में कामयाब रहेगी।"