Xiaomi ने अपना नया स्टैंडिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर Xiaomi 4 Go पेश किया है। Xiaomi इलेक्ट्रिक स्कूटर 4 गो का खुलासा Xiaomi की ऑफिशियल वेबसाइट पर एक प्रोडक्ट लिस्टिंग के जरिए हुआ। यहां हम आपको Xiaomi 4 Go की पावर और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Xiaomi Electric Scooter 4 Go की कीमत
शाओमी की
वेबसाइट पर Xiaomi Electric Scooter 4 Go की कीमत की कोई जानकारी नहीं है। यहां तक की रिलीज तारीख तक नहीं पता चली है। हालांकि, पोलिश रिटेलर के अनुसार, €458 (लगभग 41,644 रुपये) कीमत थी और हंगेरियन रिटेलर्स द्वारा स्कूटर की पिछली रिटेल कीमत €348 (लगभग 31,603 रुपये) थी। यह साफ नहीं हुआ है कि नया इलेक्ट्रिक स्कूटर यूरोप के बाहर उपलब्ध होगा या नहीं।
Xiaomi Electric Scooter 4 Go पहले EU डिकलेरेशन ऑफ कंफर्मिटी पर देखा गया था। बाद में यह पोलैंड में Batna24.com और हंगरी में eMAG वेबसाइट्स पर लिस्टेड हुआ था। Xiaomi की ग्लोबल वेबसाइट पर नए प्रोडक्ट पेज में 4 Go के स्पेसिफिकेशंस का खुलासा हुआ है।
Xiaomi 4 Go इलेक्ट्रिक स्कूटर की पावर और स्पेसिफिकेशंस
Xiaomi 4 Go
इलेक्ट्रिक स्कूटर में 450W की मोटर दी गई है। यह 165Wh लिथियम बैटरी से लैस है। टॉप स्पीड की बात करें तो यह 20 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ सकता है। यह स्कूटर सिंगल चार्जिंग में 18 किमी की रेंज प्रदान कर सकता है। शाओमी के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में ड्यूल ब्रेकिंग सिस्टम, इंटेलिजेंट बीएमएस और बिल्ट-इन डिस्प्ले दी गई है।
Xiaomi इलेक्ट्रिक स्कूटर 4 गो में तीन पावर मोड दिए गए हैं। ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में इसके फ्रंट में E-ABS ब्रेक है। इसमें 8.1-इंच रेडियल होलोव टायर हैं। शाओमी इलेक्ट्रिक स्कूटर में दिया गया बिल्ट-इन डैशबोर्ड राइडर को ट्रिप की जानकारी प्रदान करता है, जिसे शाओमी ऐप पर भी देखा जा सकता है। एक इंटेलीजेंट बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम स्कूटर की सेफ्टी को बढ़ाता है। यह शॉर्ट सर्किट, ओवरहीटिंग और अन्य दिक्कतों को दूर करता है।