शाओमी ने हाल ही में अपनी नंबर 1 मी फैन सेल को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर
आयोजित किया था। और अब कंपनी, अपने मी होम स्टोर पर No.1 Mi Fan Sale का ऐलान किया है। इस सेल में शाओमी देश के छह शहरों में स्थित अपने 15 मी होम में स्मार्टफोन और एक्सेसरी पर छूट दे रही है। यह सेल 1 जनवरी तक चलेगी।
मी होम में चल रही नंबर 1 मी फैन सेल में
शाओमी मी ए1 और शाओमी मी मैक्स 2 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट अब 12,999 रुपये में उपलब्ध है। आम तौर पर ये फोन 13,999 रुपये में मिलते हैं। वहीं,
मी मैक्स 2 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये (आमतौर पर 15,999 रुपये में उपलब्ध) में जबकि
मी मिक्स 2 हैंडसेट 32,999 रुपये (आमतौर पर 35,999 रुपये में उपलब्ध) में मिल रहा है। ग्राहक
रेडमी नोट 4 के 4 जीबी रैम वेरिएंट को 10,999 रुपये (एमआरपी- 11,999 रुपये),
रेडमी 4 के 32 जीबी वेरिएंट को 8,499 रुपये (एमआरपी- 8,999 रुपये) और रेडमी 4 के 64 जीबी वेरिएंट को 9,999 रुपये (एमआरपी 10,999 रुपये) में खरीदा जा सकता है।
इसके अलावा, मी होम स्टोर में कई दूसरी एक्सेसरी पर भी छूट दी जा रही है। मी राउटर 3सी व्हाइट 999 रुपये (एमआरपी- 1,199 रुपये), एयर प्यूरिफायर फिल्टर 1,999 रुपये (एमआरपी 2,499 रुपये), मी इन-ईयर हेडफोन म्यूज़िक ब्लैक और सिल्वर मॉडल 499 रुपये (एमआरपी 599 रुपये), मी कैप्सूल ईयरफोन ब्लैक और व्हाइट कलर 899 रुपये (एमआरपी 899 रुपये) में खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। इसक अलावा, मी हेडफोन कंफर्ट 2,699 रुपये (एमआरपी 2,999 रुपये) और मी वाई-फाई रिपीटर 2 699 रुपये (एमआरपी 899 रुपये ) में मिल रहे हैं। रेडमी नोट 4 के लिए एक्सेसरी भी छूट के साथ उपलब्ध हैं। रेडमी नोट 4 के ब्लू ग्रे और गोल्ड कलर वेरिएंट के फ्लिप केस को 299 रुपये (एमआरपी 499 रुपये) जबकि रेडमी नोट 4 के ब्लैक और क्लियर वेरिएंट केस 149 रुपये (एमआरपी 249 रुपये) में खरीदे जा सकते हैं। रेडमी नोट 4 स्क्री प्रोटेक्टर भी 59 रुपये (एमआरपी 99 रुपये) में इस सेल के दौरान खरीदा जा सकता है।
इसके अलावा, शाओमी मी ब्लूटूथ स्पीकर मिनी भी ग्रे और गोल्ड कलर वेरिएंट में 899 रुपये (आमतौर पर 1,299 रुपये) में खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसी तरह, अगर आप पब्लिक में मी फैन बनना चाहते हैं तो आप मी क्रूनेक टी-शर्ट को 499 रुपये (एमआरपी 549 रुपये) में सभी साइज़ में खरीद सकते हैं।
स्मार्टफोन और एक्सेसरी पर छूट के अलावा, मी होम स्टोर में नंबर 1 मी फैन सेल में एक विशबॉक्स मिलेगा जिसे मी फैंस की विश के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। शाओमी ने एक लिस्ट तैयार की है जिनमें से अपनी पसंद का आइटम चुनकर मी फैन विशबॉक्स में डाल सकते हैं। हर मी होम में पांच मी फैंस को विजेता चुना जाएगा।