Xiaomi Civi नाम से नई स्मार्टफोन सीरीज़ चीनी मार्केट में दस्तक देने जा रही है। कहा जा रहा है कि यह सीरीज़ खासतौर पर चीन में महिला ग्राहकों को टारगेट करेगी। ऑनलाइन लीक्स का हिस्सा बनने के बाद आज आखिरकार खुद कंपनी ने इस सीरीज़ को कंफर्म करते हुए इसकी लॉन्च तारीख से पर्दा उठा दिया है। यह सीरीज़ चीन मे 27 सिंतबर को दोपहर 2 बजे लॉन्च की जाएगी। हालांकि, कंपनी ने फिलहाल इस सीरीज़ में शामिल स्मार्टफोन व इसकी खूबियों की जानकारी सार्वजनिक नहीं की है।
Gizmochina की लेटेस्ट
रिपोर्ट के मुताबिक, Xiaomi ने अपने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो पर कंफर्म किया है कि Civi मोनिकर के साथ नई स्मार्टफोन सीरीज़ को 27 सितंबर दोपहर 2 बजे चीन में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, इसके अलावा कंपनी ने सीरीज़ में शामिल स्मार्टफोन से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी सार्वजनिक नहीं की है और न ही इस सीरीज़ की खूबियों को लेकर कुछ कंफर्म किया है।
जैसे कि हमने कहा कंपनी के ऐलान से पहले भी यह नई सीरीज़ लीक्स का हिस्सा बनी हुई थी, जिसमें सीरीज़ के फोन से जुड़ी जानकारी लीक की गई थी। कहा जा रहा है कि यह नई सीरीज़ चीन में फीमेल ऑडियंस को टारगेट करने वाली है, जिसकी खासित होगी इसका शानदान डिज़ाइन और फोटोग्राफी फीचर्स।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कुछ समय पहले TENAA साइट पर लिस्ट हुए 2107119DC मॉडल नंबर Xiaomi Civi फोन हो सकता है। इस मॉडल नंबर का डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन Xiaomi 11 Lite NE 5G जैसे थे, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि शाओमी सीवी फोन भी इसका रीब्रांडेड वर्ज़न हो सकते हैं।
Xiaomi 11 Lite NE 5G specifications
शाओमी 11 लाइट एनई 5जी फोन में 6.55-इंच का full-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) फ्लैट
एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसके अलावा, यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778जी प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी रैम मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 5 मेगापिक्सल का टेलीमैक्रो शूटर मौजूद है।