Xiaomi ने भारत में Mi Car Charger Pro 18W लॉन्च कर दिया है। यह डुअल चार्जिंग सपोर्ट करता है। नया चार्जर मेटालिक फिनिश और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। शाओमी ने इसमें डुअल-पोर्ट इंटेलिजेंट डिस्ट्रीब्यूशन फीचर डिजाइन दिया है। यह डिवाइस से कनेक्टेड हर डिवाइस को उचित पावर देने का काम करती है। शाओमी ने इससे पहले दिसंबर 2018 में Mi Car Charger Basic लॉन्च किया था, जिसमें भी दो डिवाइस को चार्ज करने के लिए डुअल यूएसबी पोर्ट दिया गया था। हालांकि, इसमें क्विक चार्ज 3.0 के साथ 18 वॉट चार्जिंग सपोर्ट केवल एक ही पोर्ट में दिया गया था।
Mi Car Charger Pro 18W price in India
मी कार चार्जर प्रो 18 वॉट की भारत में कीमत 799 रुपये है। इस चार्जर को आप
Xiaomi की वेबसाइट
मी.कॉम से खरीद सकते हैं। हालांकि, यह लॉन्च प्राइस है। लिस्टिंग में मैक्सिमम रिटेल प्राइस (MRP) 999 रुपये है।
याद दिला दें कि Mi Car Charger Basic भारत में साल 2018 में 499 रुपये में लॉन्च किया गया था।
Mi Car Charger Pro 18W specifications, features
मी कार चार्जर प्रो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। यह मी कार चार्जर बेसिक की तरह नहीं है, जिसमें केवल एक ही पोर्ट में 18 वॉट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद था। नए मॉडल में आपको दो यूएसबी पोर्ट्स मिलेंगे और दोनों ही पोर्ट्स से यूज़र्स फास्ट चार्जिंग का अनुभव ले सकते हैं। हालांकि, यह चार्जर आपको एक साथ दोनों पोर्ट्स पर 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट नहीं देगा।
फास्ट चार्जिंग के अलावा, मी कार चार्जर प्रो 18 वॉट में डुअल पोर्ट इंटेलिजेंट डिस्ट्रीब्यूशन फीचर मौजूद है। इसके बारे में दावा है कि यह हर डिवाइस को इंटेलिजेंटली पावर डिस्ट्रीब्यूट करती है। चार्जर में इनबिल्ट चिप है, जो हाई करंट पर भी खुद का तापमान कंट्रोल करके डिवाइस को पावर डिस्ट्रीब्यूट करती है। इस चार्जर में फाइवफोल्ड सर्किट प्रोटेक्शन वाला आईसी (IC) चिप भी है। यह ओवर करंट प्रोटेक्शन, शॉर्ट सर्किट प्रोटेक्शन और ओवर वॉल्टेज प्रोटेक्शन प्रदान करता है। यह इलेक्ट्रोमैगनेटिक इंटरफेरेंस और ओवरहिट से भी बचाता है। इसमें मूनलाइट व्हाइट एलईडी इंडिकेटर भी दिया गया है।
मी कार चार्जर प्रो 18 वॉट का माप 61.8x25.8x25.8 मिलीमीटर है। इसके अलावा यह चार्जर मैटालिक फिनिश के साथ आता है।