Xiaomi की सहयोगी कंपनी Black Shark के आगामी गेमिंग स्मार्टफोन Black Shark 2 से 18 मार्च 2019 को पर्दा उठेगा। आधिकारिक लॉन्च से पूर्व कंपनी ने टीज़र पोस्टर जारी किए हैं जिससे इस बात का संकेत मिला है कि ब्लैक शार्क 2 स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर होगा। इसके अलावा फोन में 12 जीबी रैम का इस्तेमाल किया जाएगा। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि चीन में Black Shark 2 स्मार्टफोन के लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गए हैं। रजिस्ट्रेशन से इस बात का पता चला है कि Black Shark 2 को तीन स्टोरेज वेरिएंट में उतारा जाएगा।
याद करा दें कि Black Shark 2 स्मार्टफोन को हाल ही में गीकबेंच पर लिस्ट किया गया था। लिस्टिंग से भी इस बात का संकेत मिला था कि
ब्लैक शार्क 2 में 12 जीबी रैम का इस्तेमाल किया जा सकता है। लॉन्च से पहले आधिकारिक ब्लैक शार्क स्टोर पर
Black Shark 2 स्मार्टफोन के लिए
रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं।
PlayfulDroid की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में Mi.com और JD.com पर भी हैंडसेट के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।
Black Shark 2 के रजिस्ट्रेशन पेज पर दिखे तीन स्टोरेज वेरिएंट
आधिकारिक ब्लैक शार्क ई-स्टोर के रजिस्ट्रेशन पेज के मुताबिक, Black Shark 2 स्मार्टफोन फ्रोज़न सिल्वर रंग में आएगा और इसे 6 जीबी/128 जीबी, 8 जीबी/256 जीबी और 12 जीबी/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में उतारा जाएगा। स्मार्टफोन को 9,999 चीनी युआन (लगभग 1,03,653 रुपये) में लिस्ट किया गया है। Black Shark 2 फोन हीट मैनेजमेंट के लिए लिक्विड कूल 3.0 टेक्नोलॉजी से लैस होगा। सॉफ्टवेयर की बात करें Black Shark 2 एंड्रॉयड 9 पाई से लैस हो सकता है।