Xiaomi आधिकारिक तौर पर चीनी बाजार में इस सितंबर के आखिर में Xiaomi 17 सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।
Photo Credit: Xiaomi
Xiaomi 15 में 50MP कैमरा है।
Xiaomi आधिकारिक तौर पर चीनी बाजार में इस सितंबर के आखिर में Xiaomi 17 सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, जिसमें Xiaomi 17, Xiaomi 17 Pro और Xiaomi 17 Pro Max शामिल हैं। शाओमी ने Xiaomi 16 के नाम को स्किप कर दिया है। कंपनी ने बीते साल Xiaomi 15 सीरीज को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन फ्लैगशिप 8 एलीट चिपसेट के पेश होने के बाद लॉन्च किया था। आइए Xiaomi 17 सीरीज स्मार्टफोन्स के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Xiaomi तीन फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स Xiaomi 17, Xiaomi 17 Pro और Xiaomi 17 Pro Max लॉन्च करेगी, जिनमें सभी स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 प्रोसेसर से लैस होंगे। अफवाहों में पता चला है कि Xiaomi 17 सीरीज में 6.3 इंच की OLED डिस्प्ले होगी, जिसका 1.5K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट है। कैमरा सेटअप की बात करें तो ओमनीविजन सेंसर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, सैमसंग ISOCELL JN5 सेंसर वाला 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 50 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। ये एंड्रॉयड 16 पर बेस्ड HyperOS 3 काम करेंगे। इसमें सिक्योरिटी के लिए अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा। इसमें धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 + IP69 रेटिंग होगी। इनमें 100W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 7000mAh की बैटरी का खुलासा हुआ है।
Xiaomi स्मार्टफोन हेड लू वेइबिंग ने नए लाइनअप के बारे में कहा कि Xiaomi की 5 साल की प्रीमियम स्ट्रेटजी और पूरे लाइनअप में जनरेशनल अपग्रेड के साथ इसके डिजिटल लाइनअप में एक बड़ा बदलाव है। Xiaomi 17 अब तक का सबसे पावरफुल स्टैंडर्ड फ्लैगशिप होगा, जिसमें कीमत बढ़ाए बिना बड़े अपग्रेड शामिल होंगे। दोनों Xiaomi 17 Pro मॉडल कोर टेक्नोलॉजी में बड़ा अपग्रेड प्रदान करेंगे, जो अल्ट्रा-हाई-एंड की लिमिट को बेहतर करेंगे। Xiaomi 17 Pro, Xiaomi का सबसे कॉम्पैक्ट इमेजिंग फ्लैगशिप होगा, Xiaomi 17 Pro Max, इंडस्ट्री में Xiaomi का सबसे पावरफुल फ्लैगशिप होगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन