Xiaomi ने अपने सर्दियों के लिए खास प्रोडक्ट Mijia Electric Heater 2 टेंप्रेचर कंट्रोल वर्जन को पेश कर दिया है।
Photo Credit: Xiaomi
Mijia Electric Heater 2 में नेचुरल कंवेक्शन सिस्टम है।
Xiaomi ने अपने सर्दियों के लिए खास प्रोडक्ट Mijia Electric Heater 2 टेंप्रेचर कंट्रोल वर्जन को पेश कर दिया है। यह डिवाइस कई सिक्योरिटी फीचर्स के साथ आता है, जिसमें ओवरहीट प्रोटेक्शन शामिल है। यह एक 20 स्क्वायर फीट के मिड साइज कमरे के लिए बेहतर है, जिससे तापमान 16°C तक बढ़ाया जा सकता है। यहां हम आपको Mijia Electric Heater 2 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
कीमत की बात की जाए तो Mijia Electric Heater 2 की शुरुआती कीमत 309 युआन (लगभग 3,827 रुपये) है। यह हीटर अब चीन में Xiaomi Mall पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।
Mijia Electric Heater 2 एक 20 स्क्वायर मीटर तक के मिड साइज के कमरों के लिए बेस्ट है। यह सुरक्षित और शांत तरीके से काम करता है। यह 2200W के हाई-पावर हीटिंग सिस्टम का उपयोग करता है जो सिर्फ 5 सेकंड में वर्किंग तापमान तक पहुंच जाता है। Xiaomi का दावा है कि एडवांस इंटरनल डिजाइन हीटिंग क्षमता को 15 प्रतिशत तक बढ़ा देता है। कहा जाता है कि यह हीटर एक घंटे में कमरे का तापमान 16°C तक बढ़ा सकता है। इसमें टर्बुलेंट एयरफ्लो और ड्यूल डायरेक्शन हीट डिसिपेशन के साथ एक नए डिजाइन वाला हीटिंग स्ट्रक्चर है। ये आगे और ऊपर दोनों पैनल से गर्म हवा प्रवाहित करता है जो पूरे कमरे में गर्मी को समान बनाए रखता है।
Xiaomi ने एक नेचुरल कंवेक्शन सिस्टम का इस्तेमाल किया है जो कि तेज हवा नहीं फेंकता है और हवा में नमी को बरकरार रखता है। इससे लंबे समय तक उपयोग के दौरान स्किन ड्राई नहीं होती है। Xiaomi ने हीटर कंट्रोल के लिए दो रोटरी नॉब दिए हैं। पहला नॉब थर्मोस्टेट को एडजस्ट करता है और दूसरा तीन पावर लेवल में से चयन करता है। इसमें एक बिल्ट-इन थर्मोस्टेट है जो कमरे के तापमान को मॉनिटर करता है और यूजर्स की सेटिंग के आधार पर हीटर को ऑटोमैटिक बंद या चूल करता है। इस हीटर में एक फोल्डेबल ड्राईिंग रैक भी है जो 1.5 किलोग्राम तक कपड़े या तौलिये रख सकता है। जिससे सर्दियों के मौसम में घर के अंदर कपड़े सुखा सकते हैं।
सिक्योरिटी की बात करें तो हीटर कई फीचर्स से लैस है। यह छींटे से बचाव के लिए IPX4 रेटिंग के साथ आता है, जिससे इसे सूखे बाथरूम में उपयोग किया जा सकता है। हीटर में टिप-ऑवर प्रोटेक्शन, ओवरहीट प्रोटेक्शन और फ्लेम-रेटरडेंट बॉडी दी गई है। अगर यह गिर जाता है या बहुत ज्यादा गर्म हो जाता है तो पावर अपने आप बंद हो जाती है। डाइमेंशन की बात करें तो Electric Heater 2 की लंबाई 780 मिमी, चौड़ाई 526 मिमी, मोटाई 216 मिमी और वजन करीब 5.3 किलोग्राम है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन