Xiaomi 15 Ultra फोन लॉन्च हुआ 16GB रैम, 200MP कैमरा, 6000mAh बैटरी के साथ, जानें कीमत

कंपनी ने फोन में Leica का क्वाड कैमरा सेटअप इस्तेमाल किया है जिसमें 200MP का पेरिस्कोप लेंस भी शामिल है।

Xiaomi 15 Ultra फोन लॉन्च हुआ 16GB रैम, 200MP कैमरा, 6000mAh बैटरी के साथ, जानें कीमत

Xiaomi 15 Ultra में 6.73 इंच का 2K LTPO OLED डिस्प्ले दिया गया है जिसमें 3200 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है।

ख़ास बातें
  • फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 Ultra Edition चिप से लैस है।
  • फोन का मेन लेंस 50MP का है जिसमें 1 इंच का सेंसर लगा है।
  • फोन में Xiaomi Ceramic Glass 2.0 का प्रोटेक्शन भी दिया गया है।
विज्ञापन
Xiaomi 15 Ultra फोन आखिरकार चीन की मार्केट में लॉन्च हो गया है। फोन में कंपनी ने आकर्षक फीचर्स दिए हैं। यह 6.73 इंच के 2K LTPO OLED डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 3200 निट्स की ब्राइटनेस दी गई है। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया गया है। यह फोन विशाल बैटरी से लैस है जो कि 6000mAh की है। कंपनी ने फोन में Leica का क्वाड कैमरा सेटअप इस्तेमाल किया है जिसमें 200MP का पेरिस्कोप लेंस भी शामिल है। आइए जानते हैं इस फोन की कीमत क्या है, और कौन से अन्य खास फीचर्स इसमें मिलते हैं। 
 

Xiaomi 15 Ultra Price

Xiaomi 15 Ultra फोन की कीमत 12 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज के शुरुआती वेरिएंट के लिए 6499 युआन (लगभग 78,000 रुपये) है। फोन का 16 जीबी रैम, 512जीबी स्टोरेज वेरिएंट 6999 युआन (लगभग 84,000 रुपये) में आता है। वहीं इसका 16 जीबी रैम, 1TB स्टोरेज वेरिएंट 7799 युआन (लगभग 93,500 रुपये) में आता है। फोन को कंपनी ने Classic Black, Silver, Pine Green, और White कलर ऑप्शंस के साथ मार्केट में उतारा है। इसके लिए चीन में प्री-ऑर्डर शुरू हो चुके हैं। सेल 2 मार्च से शुरू होगी। 
 

Xiaomi 15 Ultra Specifications

Xiaomi 15 Ultra में 6.73 इंच का 2K LTPO OLED डिस्प्ले दिया गया है जिसमें 3200 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। इसका TCL C9 पैनल 120Hz तक रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसके साथ ही इसमें HDR10+ और Dolby Vision का सपोर्ट भी दिया गया है। फोन में Xiaomi Ceramic Glass 2.0 का प्रोटेक्शन भी दिया गया है। 

Xiaomi 15 Ultra फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 Ultra Edition चिप से लैस है। जिसके साथ में 16GB रैम और 1TB तक स्टोरेज की पेअरिंग मिलती है। इसमें डुअल चैनल वेपर लिक्विड सेपरेशन कूलिंग सिस्टम दिया गया है। फोन Xiaomi HyperOS 2.0 पर रन करता है। इसमें कई सारे AI फीचर्स कंपनी ने दिए हैं जिनमें AI Portrait Dynamic वॉलपेपर भी शामिल हैं।

कैमरा की बात करें तो फोन में क्वाड कैमरा सेटअप मिलता है। इसका मेन लेंस 50MP का है जिसमें 1 इंच का सेंसर लगा है। इसमें OIS सपोर्ट भी दिया गया है। फोन के अन्य कैमरा में 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा भी शामिल है। तीसरा कैमरा 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है। चौथा सेंसर 200MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा के रूप में है। यह 1/1.4-inch HP9 सेंसर का इस्तेमाल करता है। यह 4.3x ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करता है। 

बैटरी की बात करें तो इस फोन में कंपनी 6000mAh की बड़ी बैटरी लगाई है जिसके साथ में 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। फोन में रिवर्स वायरलेस चार्जिंग फीचर भी है। इसके अलावा फोन के खास फीचर्स में डायरेक्ट सैटेलाइट डेटा कम्युनिकेशन भी दिया गया है। यह सैटेलाइट कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। 

सिक्योरिटी के लिए फोन अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। इसमें Dolby Atmos, Wi-Fi 7, Bluetooth 6.0, और इंफ्रारेड सेंसर भी मिलता है। फोन को डस्ट और वाटर रसिस्टेंस बनाने के लिए IP68 रेटिंग दी गई है। 
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर सब-एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. क्रिप्टो मार्केट में भारी नुकसान, बिटकॉइन का प्राइस 80,000 डॉलर से नीचे गिरा
  2. Bajaj GoGo इलेक्ट्रिक ऑटो 251KM रेंज के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  3. Xiaomi Buds 5 Pro ईयरबड्स लॉन्च, 55dB ANC के साथ 40 घंटे तक चलने वाली बैटरी से लैस, जानें फीचर्स
  4. Samsung 2 मार्च को लॉन्च कर रही है ये 3 नए Galaxy A-सीरीज स्मार्टफोन, रजिस्ट्रेशन हुए शुरू
  5. 620 Km रेंज देने वाली Xiaomi SU7 Ultra इलेक्ट्रिक कार हुई लॉन्च, जानें कीमत
  6. Redmi Book Pro 16, Book Pro 14 2025 लैपटॉप हुए लॉन्च, 30 घंटे बैटरी, 165Hz डिस्प्ले से लैस, जानें कीमत
  7. Xiaomi 15 Ultra फोन लॉन्च हुआ 16GB रैम, 200MP कैमरा, 6000mAh बैटरी के साथ, जानें कीमत
  8. Infinix ने चौंकाया! तीन बार फोल्ड होने वाला फोन किया पेश, डिजाइन कर देगा हैरान
  9. Samsung के Galaxy Z Flip 7 में मिल सकता है बड़ा डिस्प्ले
  10. बिटकॉइन स्कैम में CBI ने जब्त की करोड़ों रुपये की क्रिप्टोकरेंसी
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »