Xiaomi 13 सीरीज का हाई एंड स्मार्टफोन Xiaomi 13 Ultra का लॉन्च अब नजदीक लग रहा है, क्योंकि फोन के बारे में लीक्स का सिलसिला तेज हो गया है। सीरीज में कंपनी का यह फ्लैगशिप हैंडसेट है जिसे ब्रैंड मई या जून में लॉन्च कर सकती है। अब फोन को लेकर लेटेस्ट लीक सामने आया है जिसमें इसके स्पेसिफिकेशंस की जानकारी मिलती है। यह फोन
Xiaomi 13 Pro से ऊपर का वेरिएंट होगा जो कीमत और स्पेसिफिकेशंस, दोनों में ही ज्यादा होगा। आइए आपको बताते हैं कि फोन के बारे में लेटेस्ट अपडेट क्या कहता है।
Xiaomi 13 Ultra चाइनीज स्मार्टफोन मेकर की ओर से अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन बताया जा रहा है जिसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 SoC होने की खबर है। अब एक टिप्स्टर ने इसके कुछ और स्पेक्स को लेकर खुलासा किया है। जाने माने टिप्स्टर योगेश बरार ने एक Twitter पोस्ट में खुलासा करते हुए कहा है कि शाओमी 13 अल्ट्रा में 12GB से 16GB तक रैम देखने को मिल सकती है। हालांकि, यहां रैम और स्टोरेज का टाइप नहीं बताया गया है, लेकिन टॉप एंड स्मार्टफोन होने के नाते डिवाइस में LPDDR5X RAM दी जा सकती है। जबकि इसमें 256GB तक UFS 4.0 स्टोरेज देखने को मिल सकती है।
Xiaomi 13 Ultra के स्पेसिफिकेशंस में इसकी बैटरी कैपिसिटी का भी जिक्र टिप्स्टर ने किया है। फोन में 4,900mAh बैटरी बताई गई है। साथ में 90W फास्ट चार्जिंग भी इस डिवाइस में देखने को मिल सकती है। वहीं, यह 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ भी आ सकता है। ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में कहा गया है कि यह आउट ऑफ द बॉक्स Android 13 आधारित MIUI 14 के साथ आ सकता है। सीरीज में कंपनी ने
Leica कैमरा का इस्तेमाल किया है जो कि इस हैंडसेट के लिए भी लागू होता है। टिप्स्टर के अनुसार इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा देखने को मिल सकता है। यह क्वाड कैम सेटअप के साथ आ सकता है जिसमें सेकंडरी सेंसर 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा हो सकता है। इसके अलावा 50 मेगापिक्सल के 2 और सपोर्टिव कैमरा इसमें हो सकते हैँ।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फ्रंट में 32 मेगापिक्सल कैमरा के साथ पेश किया जा सकता है। फोन में 6.7 इंच WQHD+ AMOLED डिस्प्ले बताया गया है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है। हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी लॉन्च डेट के बारे में कोई भी संकेत नहीं दिया है, लेकिन बहुत संभावना है कि आने वाले हफ्तों में यह स्मार्टफोन मार्केट में दस्तक दे सकता है।