Xiaomi 13 Ultra Launched: 16GB तक रैम, 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Xiaomi फ्लैगशिप, जानें कीमत

Xiaomi 13 Ultra के 12GB रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की चीन में कीमत CNY 5,999 (लगभग 71,600 रुपये) है।

विज्ञापन
Written by Sucharita Ganguly, अपडेटेड: 18 अप्रैल 2023 21:05 IST
ख़ास बातें
  • Xiaomi 13 Ultra की चीन में शुरुआती कीमत CNY 5,999 (लगभग 71,600 रुपये) है
  • बेस वेरिएंट 12GB + 256GB और टॉप मॉडल 16GB + 1TB कॉन्फिगरेशन में आता है
  • इसमें 90W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ 5000mAh बैटरी मिलती है

Xiaomi 13 Ultra की चीन में शुरुआती कीमत CNY 5,999 (लगभग 71,600 रुपये) है

Photo Credit: Xiaomi

Xiaomi 13 Ultra को मंगलवार को चीन में लॉन्च किया गया। यह Leica-tuned कैमरों के साथ हाई-एंड कस्टम Summicron लेंस से लैस है। Xiaomi और Leica ने इस साल की शुरुआत में इमेज क्वालिटी को ऑप्टिमाइज करने के लिए एक लंबी साझेदारी की थी। Xiaomi 13 Ultra एक 'हाइबरनेशन' मोड के साथ भी आता है, जो डिवाइस में केवल 1 प्रतिशत बैटरी बचे होने पर बैटरी यूसेज को ऑप्टिमाइज करने का दावा करता है।
 

Xiaomi 13 Ultra price

Xiaomi 13 Ultra को ब्लैक, व्हाइट और ग्रीन कलर वेरिएंट में पेश किया गया है और यह तीन स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में आता है। इसके 12GB रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की चीन में कीमत CNY 5,999 (लगभग 71,600 रुपये) है, जबकि मिड-रेंज 16GB + 512GB रैम और स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 6,499 (लगभग 77,500 रुपये) है। दूसरी ओर, टॉप-ऑफ-द-लाइन 16GB + 1TB वेरिएंट की कीमत CNY 7,299 (लगभग 87,000 रुपये) है।

Xiaomi ने अभी तक भारत सहित चीन के बाहर के बाजारों में Xiaomi 13 Ultra को लॉन्च करने की प्लानिंग का खुलासा नहीं किया है।
 

Xiaomi 13 Ultra specifications, features

Xiaomi का फ्लैगशिप डुअल सिम (नैनो) सपोर्ट के साथ आता है और इसमें 6.73-इंच AMOLED WQHD+ (3,200 x 1,440) डिस्प्ले शामिल है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz तक है, टच सैंपलिंग रेट 360Hz है और ब्राइटनेस लेवल 1,300 nits है। यह Android 13 पर आधारित MIUI 14 पर चलाता है।

Xiaomi 13 Ultra में 4nm ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट मिलता है, जिसे Adreno 740 GPU, 16GB तक LPPDR5X रैम और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

इसके रियर कैमरा यूनिट में Leica-tuned क्वाड कैमरा सेटअप शामिल है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का 1-इंच IMX989 सेंसर और तीन 50-मेगापिक्सल IMX858 सेंसर शामिल हैं। कैमरे छह अलग-अलग फोकल लेंस प्रदान करते हैं और Leica द्वारा ऑप्टिमाइज Summicron लेंस के साथ आते हैं।
Advertisement

इसमें 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है, जिसे डिस्प्ले के टॉप सेटर पर होल-पंच कटआउट में फिट किया गया है। कैमरा सेटिंग्स में एक फास्ट शॉट मोड भी शामिल है, जिसे स्ट्रीट फोटोग्राफी के लिए डिजाइन किया गया है। मोड यूजर को 0.8 सेकंड के अंदर फोटो क्लिक करने में मदद करता है।

Xiaomi 13 Ultra में 90W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है। वायर्ड फास्ट चार्जिंग सॉल्यूशन के बारे में दावा किया गया है कि यह हैंडसेट को 34 मिनट में फुल चार्ज कर सकता है।
Advertisement

कंपनी ने डिवाइस में हाइबरनेशन मोड भी दिया है। यह तब एक्टिव होता है, जब फोन में केवल 1 प्रतिशत बैटरी बचती है। यह फोन को 60 मिनट तक ऑन रहने और 12 मिनट का टॉक टाइम देने का दावा करता है। कंपनी के अनुसार, फोन को धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 रेटिंग गई है। बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
 
मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

6.70 इंच

प्रोसेसर

स्नैपड्रैगन 8 जेन 2

फ्रंट कैमरा

32-मेगापिक्सल

रियर कैमरा

50-मेगापिक्सल + 50-मेगापिक्सल + 50-मेगापिक्सल + 50-मेगापिक्सल

रैम

12 जीबी

स्टोरेज

256 जीबी

बैटरी क्षमता

5000 एमएएच

ओएस

एंड्रॉ़यड 13

रिज़ॉल्यूशन

3200x1440 पिक्सल
 
ख़बरें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 13 साल पुराने iPhone में भी एप्पल ने फूंकी जान, काम करेंगे Facetime और iMessages जैसे फीचर्स
#ताज़ा ख़बरें
  1. अब छूटेंगे हैकर्स के पसीने! WhatsApp में आया हाई-सिक्योरिटी फीचर, एक क्लिक में लग जाएगा लॉकडाउन
  2. iPhone 18 की कीमत पर हुआ खुलासा, नहीं होगा iPhone 17 से बहुत ज्यादा महंगा!, जानें क्या है प्लान?
  3. 19 हजार MRP वाला 32 इंच स्मार्ट टीवी खरीदें 7500 से सस्ता, देखें Amazon पर 5 सबसे सस्ते TV
  4. WhatsApp नहीं है सुरक्षित, Elon Musk ने उठाया प्राइवेसी पर सवाल
  5. 13 साल पुराने iPhone में भी एप्पल ने फूंकी जान, काम करेंगे Facetime और iMessages जैसे फीचर्स
  6. Samsung Galaxy A07 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, लीक हुए प्राइसेज
  7. अमेरिका में इलेक्ट्रिसिटी की कॉस्ट बढ़ने से बिटकॉइन माइनिंग में हुई गिरावट
  8. HP HyperX Omen 15 गेमिंग लैपटॉप भारत में हुआ लॉन्च, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  9. 365 दिनों के लिए रोज 2.6GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग! BSNL ने पेश किया लिमिटेड पीरियड रीचार्ज प्लान
  10. कहीं से भी ऑनलाइन बदलें Aadhaar का मोबाइल नंबर, 28 जनवरी को लॉन्च होगा नया फीचर
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.