Xiaomi जल्द ही Xiaomi 12S को मार्केट में लॉन्च करने वाली है। अब Xiaomi के इस फोन के स्पेसिफिकेशंस को 4 जुलाई को ऑफिशियली लॉन्च से पहले ऑनलाइन लीक कर दिया गया है। अपकमिंग Xiaomi स्मार्टफोन को Xiaomi 12S Ultra और 12S Pro के साथ पेश किया जाएगा। इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले मिलेगी। फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा समेत ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। Xiaomi 12S में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 SoC पर बेस्ड हो सकता है। बैटरी बैकअप की बात करें तो यह 67W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500mAh की बैटरी दी जा सकती है। ऐसा बताया जा सकता है कि यह 12GB RAM और 256GB तक स्टोरेज दी जा सकती है।
प्रमुख टिपस्टर योगेश बरार (@heyitsyogesh) ने ट्विटर पर Xiaomi 12S के स्पेसिफिकेशन पोस्ट किए हैं। लीक के मुताबिक, अपकमिंग फोन एंड्रॉइड 12 पर बेस्ड MIUI 13 पर काम करेगा। डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.28 इंच की फुल एचडी + AMOLED डिस्प्ले होगी। प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन Snapdragon 8+ Gen 1 SoC पर का कर सकता है। स्टोरेज के तौर पर इस फोन में 12GB RAM और अधिकतम 256GB स्टोरेज दी जा सकती है। Xiaomi 12S सीरीज Snapdragon 8+ Gen 1 SoC प्रोसेसर वाला पहला स्मार्टफोन हो सकता है, जिसे Qualcomm ने बीते माह पेश किया था। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 8GB RAM + 128GB स्टोरेज और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज मिल सकती है।
कैमरा की बात करें तो Xiaomi 12S में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 13 मेगापिक्सल का दूसरा अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 5 मेगापिक्सल का तीसरा टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरा की बात की जाए तो इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। आगामी फोन में Xiaomi और Leica द्वारा मिलकर तैयार किया गया कैमरा सेटअप आने की संभावना है। इसके अलावा इसमें 67W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी दी गई है।
उपलब्धता की बात करें तो Xiaomi 12S Ultra, Xiaomi 12S Pro और Xiaomi 12S 4 जुलाई को शाम 7 बजे CST एशिया (शाम 4:30 IST) पर लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च को Xiaomi के सोशल मीडिया चैनल्स के जरिए लाइवस्ट्रीम किया जाएगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।