Xiaomi 12 सीरीज़ आज 28 दिसंबर को चीन में लॉन्च की जाने वाली है। इस सीरीज़ को लेकर कंफर्म हो गया है कि इसमें रेगुलर Xiaomi 12 के साथ-साथ Xiaomi 12 Pro मॉडल भी शामिल होगा। इसके अलावा, इस सीरीज़ का तीसरा फोन Xiaomi 12X होगा। नए फ्लैगशिप फोन के अलावा, शाओमी कंपनी आज के इवेंट में MIUI 13 को भी रिलीज़ करने वाली है। शाओमी 12 सीरीज़ में यह कस्टम-स्किन प्री-लोडेड आएगी। इन सब के अलावा, आज के इवेंट में Xiaomi True Wireless Earphones 3 और Xiaomi Watch S1 को भी लॉन्च किया जाएगा।
Xiaomi 12 series launch livestream details
Xiaomi 12 सीरीज़ चीन में 7:30pm CST Asia ( भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे)
लॉन्च की जाएगी। लॉन्च इवेंट का
लाइवस्ट्रीम कंपनी की वेबसाइट व वीबो अकाउंट पर किया जाएगा।
Xiaomi 12X, Xiaomi 12, Xiaomi 12 Pro price (expected)
Xiaomi 12 सीरीज़ की आधिकारिक कीमत फिलहाल सामने नहीं आई है। लेकिन हाल ही में टिप्सटर ने फोन की कीमतों को ऑनलाइन लीक किया है।
Xiaomi 12X सीरीज़ का सबसे सस्ता विकल्प होगा, जिसमें फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की
कीमत CNY 3,499 (लगभग 41,100 रुपये) होगी। इसके 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,799 (लगभग 44,700 रुपये) हो सकती है, जबकि इसका 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट CNY 3,999 (लगभग 47,000 रुपये) में आ सकता है।
Xiaomi 12 फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 4,299 (लगभग 50,500 रुपये) होगी। साथ ही इसके 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 4,599 (लगभग 54,000 रुपये) होगी, जबकि इसका 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट CNY 4,999 (लगभग 58,800 रुपये) में आ सकता है।
Xiaomi 12 Pro फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 4,999 (लगभग 58,800 रुपये) होगी। इसका 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट CNY 5,299 (लगभग 62,300 रुपये) में आ सकता है, जबकि इसका 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 5,699 (लगभग 67,000 रुपये) होगी।
Xiaomi 12 series specifications (expected)
शाओमी 12 सीरीज़ लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 1
प्रोसेसर से लैस होगी, जिसके साथ Surge P1 भी मिलेगी। कंपनी ने 120 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और डुअल-कोर four-unit स्पीकर सिस्टम को भी टीज़ किया है, जो कि Harman Kardon द्वारा ट्यून होगा। फोन Android 12 आधारित MIUI 13 पर काम करेंगे। शाओमी 12 में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।
कुछ पुरानी रिपोर्ट्स में जानकारी मिली थी कि Xiaomi 12 और Xiaomi 12 Pro फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 120 हर्ट्ज़ डिस्प्ले दिया जाएगा। शाओमी 12 प्रो में तीन 50 मेगापिक्सल के कैमरे दिए जा सकते हैं। वहीं, शाओमी 12 में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है। वहीं, 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 32 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ मौजूद होगा।
शाओमी 12 प्रो में QHD मिल सकती है, जबकि वनीला शाओमी 12 फोन फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आ सकता है। प्रो मॉडल में 4,600 एमएएच की बैटरी मिल सकती है, जबकि रेगुलर वेरिएंट 4,500 एमएएच की बैटरी के साथ आ सकता है।
शाओमी 12 सीरीज़ के साथ कंपनी आज Xiaomi True Wireless Earphones 3 और Xiaomi Watch S1 को भी लॉन्च करेगी। ईयरफोन में HiFi साउंड और एन्हैंस्ड नॉइस रिडक्शन सपोर्ट मिलेगा। जबकि वॉच में सर्कुलर डिज़ाइन और दो फिजिकल बटन दिए जा सकते हैं।