Xiaomi 12 सीरीज़ कंपनी की आगामी फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज़ होगी, जिसकी लॉन्च तारीख कई बार लीक्स का हिस्सा बन चुकी है। हालांकि, अब खुद कंपनी ने लॉन्च तारीख से पर्दा उठा दिया है। शाओमी 12 सीरीज़ चीनी मार्केट में आगामी 28 दिसंबर को लॉन्च की जाएगी। फिलहाल, यह साफ नहीं है कि इस सीरीज़ के तहत कौन-कौन से स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे। बता दें, माना जा रहा है कि Xiaomi 12 सीरीज़ में Xiaomi 12, Xiaomi 12X, Xiaomi 12 Pro और Xiaomi 12 Ultra स्मार्टफोन शामिल हो सकते हैं।
कंपनी ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट
वीबो पर आज मंगलवार को एक पोस्टर शेयर किया है जिसमें जानकारी दी गई है कि फ्लैगशिप
Xiaomi 12 सीरीज़ चीनी मार्केट में अगले मंगलवार 28 दिसंबर को लॉन्च की जाने वाली है। हालांकि, इस पोस्टर के जरिए यह साफ नहीं हुआ है कि 28 दिसंबर को कंपनी शाओमी 12 सीरीज़ के तहत कितने व कौन-से स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। हालांकि, शाओमी एग्जिक्यूटिव्स ने अपने वीवो हैंडल्स के जरिए संकेत दिए हैं कि कंपनी इस दिन कम से कम तीन स्मार्टफोन शाओमी 12 सीरीज़ के तहत पेश कर सकती है।
पुरानी
रिपोर्ट में भी जानकारी सामने आ चुकी है कि कंपनी 28 दिसंबर को चीनी मार्केट में तीन स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है, वो फोन होंगे Xiaomi 12X, Xiaomi 12 और Xiaomi 12 Pro। हाल ही में फोन TENAA और 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट हुए थे, जहां मालूम चला था कि फोन शाओमी 12 और शाओमी 12 प्रो फोन Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर से लैस होगा जबकि शाओमी 12 एक्स फोन में Snapdragon 870 प्रोसेसर मिल सकता है।
शाओमी 12 को लेकर माना जा रहा है कि फोन का प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा, जिसके साथ डुअल एसईडी फ्लैश मौजूद होगी। फोन में सेल्फी कैमरा के लिए होल-पंच डिज़ाइन दिया जाएगा, जो कि डिस्प्ले के बीचोबीच स्थित होगा। वनीला शाओमी 12 को लेकर जानकारी मिली है कि इस फोन में कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा, जो कि फुल-एचडी प्लस (1,920x1,080 पिक्सल) रिजॉल्यूशन का होगा। इसके अलावा, दावा किया गया है कि फोन में इन-बिल्ट फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। साथ ही फोन का डायमेंशन 152.7x 70.0x8.6 mm होगा।