64MP कैमरे वाला Xiaomi 11 Lite 5G NE फोन भारत में आज होगा लॉन्च, यहां देखें लाइवस्ट्रीम

Xiaomi 11 Lite 5G NE लॉन्च इवेंट दोपहर 12 बजे शुरू होगा, इवेंट का लाइवस्ट्रीम कंपनी के सोशल मीडिया चैनल्स के माध्यम से किया जाएगा।

विज्ञापन
Manisha Rajor, अपडेटेड: 29 सितंबर 2021 10:18 IST
ख़ास बातें
  • Xiaomi 11 Lite 5G NE में मिल सकता है ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
  • शाओमी 11 लाइट 5जी एनई स्नैपड्रैगन 778जी प्रोसेसर से लैस हो सकता है
  • फोन ग्लोबली हो चुका है लॉन्च
Xiaomi 11 Lite 5G NE स्मार्टफोन को भारत में आज 29 सितंबर को लॉन्च किया जाने वाला है। लॉन्च इवेंट दोपहर 12 बजे शुरू किया जाएगा। बता दें, शाओमी 11 लाइट 5जी एनई स्मार्टफोन पिछले हफ्ते ग्लोबली लॉन्च हो चुका है। यह एक मिड-रेंज मॉडल है, जिसमें फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और flat 10-bit एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। जैसे कि नाम से समझ आता है यह फोन 5जी कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसके अलावा, यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778जी प्रोसेसर से लैस होगा। भारत लॉन्च से पहले इस फोन से जुड़ी क्या-क्या चीज़े आ चुकी है सामने, आइए जानते हैं।

Xiaomi 11 Lite 5G NE लॉन्च इवेंट दोपहर 12 बजे शुरू होगा, इवेंट का लाइवस्ट्रीम कंपनी के सोशल मीडिया चैनल्स के माध्यम से किया जाएगा।
 
 

Xiaomi 11 Lite NE 5G price in India, colour options (expected)

आगामी Xiaomi 11 Lite NE 5G स्मार्टफोन की कीमत भारत में 21,999 रुपये से शुरू हो सकती है। टिप्सटर @Gadgetsdata ने जानकारी दी थी कि यह फोन तीन कॉन्फिग्रेशन में दस्तक देगा, वो होंगे 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज विकल्प। माना जा रहा है कि यह फोन भारत में चार कलर ऑप्शन के साथ दस्तक देगा। चीनी वेरिएंट व्हाइट, पिंक, ब्लू और ब्लैक कलर में आया था।

ग्लोबली Xiaomi 11 Lite 5G NE की कीमत EUR 349 (लगभग 30,300 रुपये) से शुरू होती है, जो कि फोन के बेस 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। फोन का एक 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट है, जिसकी कीमत EUR 399 (लगभग 34,600 रुपये) है। फोन के टॉप मॉडल की बात करें, तो यह 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वाला वेरिेएंट हैं, जिसकी कीमत का खुलासा फिलहाल नहीं हुआ है।
 

Xiaomi 11 Lite 5G NE specifications

ग्लोबल वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो डुअल सिम (नैनो) शाओमी 11 लाइट 5जी एनई फोन Android 11 आधारित MIUI 12.5 पर काम करता है और इसमें 6.55-इंच का full-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) 10-bit फ्लैट एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसके अलावा, यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778जी प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी रैम मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 5 मेगापिक्सल का टेलीमैक्रो शूटर मौजूद है।

सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Advertisement

फोन में 256 जीबी तक की स्टोरेज मौजूद है। कनेक्टिविटी की बात करें, तो इसमें 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ वी5.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी, Infrared (IR) ब्लास्टर और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। इसके अलावा, फोन डुअल स्पीकर के साथ आ सकता है।

फोन की बैटरी 4,250mAh की है, जिसके साथ आपको 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोन का डायमेंशन 160.53x75.73x6.81mm और भार 158 ग्राम है।
Advertisement
 
 
 
मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

6.55 इंच

प्रोसेसर

क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778जी

फ्रंट कैमरा

20-मेगापिक्सल

रियर कैमरा

64-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल

रैम

6 जीबी

स्टोरेज

128 जीबी

बैटरी क्षमता

4250 एमएएच

ओएस

एंड्रॉ़यड 11

रिज़ॉल्यूशन

1080x2400 पिक्सल
 
ख़बरें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. नया Aadhaar ऐप लॉन्च, अब घर बैठे मोबाइल नंबर और एड्रेस कर पाएंगे अपडेट, जानें कैसे
  2. अब छूटेंगे हैकर्स के पसीने! WhatsApp में आया हाई-सिक्योरिटी फीचर, एक क्लिक में लग जाएगा लॉकडाउन
#ताज़ा ख़बरें
  1. नया Aadhaar ऐप लॉन्च, अब घर बैठे मोबाइल नंबर और एड्रेस कर पाएंगे अपडेट, जानें कैसे
  2. 1.2 करोड़ यूजर्स, टारगेट से दोगुना कमाई! चीन का ये AI टूल अब Google और OpenAI की सबसे बड़ी टेंशन?
  3. Apple के फोल्डेबल iPhone को टक्कर देने के लिए Samsung की नया फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी
  4. Vivo X200T vs iQOO 13 vs Realme GT 7 Pro: जानें कौन सा फोन है बेस्ट?
  5. VIP ट्रैवल में फेवरेट Learjet 45XR: इसी प्राइवेट जेट में सवार थे अजीत पवार, जानें इस हाई-टेक एयरक्राफ्ट के बारे में सब कुछ
  6. 7560mAh बैटरी, डाइमेंसिटी 8500 अल्ट्रा वाले Redmi Turbo 5 के स्पेसिफिकेशंस हुए लीक
  7. Xiaomi 17 Max में मिल सकता है 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा 
  8. टेकी ने अपनी ही कंपनी से चुराया 88 करोड़ रुपये का सॉफ्टवेयर डाटा, दर्ज हुआ केस
  9. वॉयस असिस्टेंट बना जासूस? नहीं मानी गलती, लेकिन फिर भी 623 करोड़ का जुर्माना भरेगा Google
  10. अब छूटेंगे हैकर्स के पसीने! WhatsApp में आया हाई-सिक्योरिटी फीचर, एक क्लिक में लग जाएगा लॉकडाउन
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.