Xbox क्लाउड गेमिंग यूजर्स को Xbox कंसोल खरीदे बिना ही रिमोट स्तर पर कई क्लाउड-प्लेएबल गेम्स एक्सेस करने की सुविधा प्रदान करता है।
Photo Credit: Unsplash/Florian Olivo
क्लाउड गेमिंग कंसोल के बिना गेमिंग की सुविधा प्रदान करता है।
Microsoft ने भारत में अपना Xbox Cloud Gaming लॉन्च कर दिया है। इस नए ऑफर के जरिए यूजर्स अपने पीसी, चुनिंदा स्मार्ट टीवी, आईओएस और एंड्रॉयड फोन, टैबलेट, मैक और अमेजन फायर टीवी स्टिक पर Xbox-एक्सक्लूसिव और नॉन-एक्सक्लूसिव दोनों तरह के गेम खेल पाएंगे। Xbox के गेम पास सब्सक्रिप्शन का उपयोग करके यूजर्स कंसोल मेकर द्वारा ऑफर किए जाने वाले गेम्स की लाइब्रेरी का प्लान बना सकता है। यहां हम आपको Xbox Cloud Gaming के फीचर्स और प्लान की कीमत के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
क्या है क्लाउड गेमिंग?
Xbox क्लाउड गेमिंग यूजर्स को Xbox कंसोल खरीदे बिना ही रिमोट स्तर पर कई क्लाउड-प्लेएबल गेम्स एक्सेस करने की सुविधा प्रदान करता है। क्लाउड गेमिंग के लिए Xbox गेम पास एसेंशियल, प्रीमियम या अल्टीमेट सब्सक्रिप्शन या कोई सपोर्टेड फ्री-टू-प्ले गेम जरूरी है। यूजर्स के पास हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन भी होना जरूरी है, क्योंकि गेम्स क्लाउड से स्ट्रीम किए जाते हैं। इसके अलावा गेम्स स्ट्रीमिंग शुरू करने के लिए कम से कम 10 Mbps की डाउनलोड स्पीड भी जरूरी है। क्लाउड गेमिंग लोकल मल्टीप्लेयर का सपोर्ट नहीं करता है। यह एक समय में सिर्फ एक प्लेयर और एक अकाउंट का सपोर्ट करता है।
स्मार्टफोन डिवाइस के लिए:
सबसे पहले यह ध्यान है कि डिवाइस न्यूनतम सिस्टम जरूरतों को पूरा करता हो। ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 12.0 या उसके बाद का वर्जन और ब्लूटूथ 4.0 या उसके बाद का वर्जन होना चाहिए।
नेटवर्किंग 7 Mbps या उससे ज्यादा 5 GHz वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्टेड होना चाहिए।
किसी सपोर्टेड ब्राउजर पर Xbox.com/play पर जाना है और प्ले करने के लिए अपने माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट से साइन इन करना है।
एक कंपेटिबल ब्लूटूथ वायरलेस कंट्रोलर कनेक्ट करना है।
अपनी पसंद का गेम सर्च करना है और प्ले पर क्लिक करना है।
Apple डिवाइस के लिए:
अपने Apple डिवाइस पर Safari वेब ब्राउजर खोलना है और Xbox.com/play पर जाना है।
प्ले करने के लिए अपने Microsoft अकाउंट से साइन इन करना है।
एक कंपेटिबल ब्लूटूथ वायरलेस कंट्रोलर कनेक्ट करना है।
वह गेम सर्च करना है, जिसे आप प्ले करना चाहते हैं और प्ले पर क्लिक करना है।
पीसी के लिए
अपने विंडोज डिवाइस के ब्राउजर पर किसी सपोर्टेड ब्राउजर पर Xbox.com/play पर जाना है और साइन इन करना है।
बेस्ट रिजल्ट के लिए यह चेक करना है कि आप अपने ब्राउजर का लेटेस्ट वर्जन उपयोग कर रहे हैं।
स्मार्ट टीवी के लिए
अपने कंपेटिबल सैमसंग या एलजी स्मार्ट टीवी पर Xbox ऐप डाउनलोड करना है।
साइन इन प्रेस करना है और अपना क्रेडेंशियल दर्ज करना है।
ब्लूटूथ के जरिए किसी सपोर्टेड वायरलेस कंट्रोलर को अपने स्मार्ट टीवी या फायर टीवी स्टिक से कनेक्ट करना है।
Xbox Game Pass माइक्रोसॉफ्ट द्वारा प्रदान किए जाने वाली एक सब्सक्रिप्शन सर्विस है, जो यूजर्स को मंथली चार्ज पर Xbox की लाइब्रेरी में गेम खेलने की सुविधा प्रदान करती है। सभी प्लान में अब पीसी एक्सेस अनलिमिटेड क्लाउड गेमिंग, इन-गेम रिवॉर्ड्स और लोकप्रिय गेम्स की लाइब्रेरी शामिल है, साथ ही कई प्रकार के प्लेयर्स के लिए कई लाभ भी उपलब्ध हैं।
Microsoft Xbox गेम पास एसेंशियल प्लान की कीमत भारत में 4999 रुपये प्रति माह है। गेम पास प्रीमियम प्लान की कीमत 659 प्रति माह है जो कि 200 से ज्यादा गेम्स तक एक्सेस प्रदान करता है। वहीं टॉप-टियर Xbox गेम पास अल्टीमेट प्लान यूजर्स को 400 से ज्यादा गेम्स तक एक्सेस प्रदान करता है, जिसमें 75+ डे-वन गेम्स शामिल हैं और इसकी कीमत 1,389 रुपये प्रति माह है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन