भारत में अगस्त 2025 में कई स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं, लेकिन आज हम सिर्फ वाटरप्रूफ स्मार्टफोन की बात कर रहे हैं।
Oppo K13 Turbo में 7,000mAh की बैटरी है।
Photo Credit: Oppo
भारत में अगस्त 2025 में कई स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं, लेकिन आज हम सिर्फ वाटरप्रूफ स्मार्टफोन की बात कर रहे हैं। अगर आप अपने लिए नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह लेख आपके लिए बहुत उपयोग साबित हो सकता है। बाजार में हाल ही में लॉन्च हुए Google Pixel 10, Vivo V60, Vivo T4R 5G से लेकर Oppo K13 Turbo और बीते महीने जुलाई में पेश हुए Moto G86 Power 5G को वाटरप्रूफ रेटिंग से लैस किया गया है। यहां हम आपको इन वाटरप्रूफ स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Google Pixel 10
Google Pixel 10 धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 रेटिंग से लैस है। इस फोन में 6.3 इंच की Actua OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2424 पिक्सल है। इस फोन में 4970mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन Google Tensor G5 चिपसेट से लैस है। इस फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। Google Pixel 10 के 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 79,999 रुपये है।
Vivo V60
Vivo V60 धूल और पानी से बचाव के लिए IP68/IP69 रेटिंग से लैस है। इस फोन में 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका 1.5K रेजोल्यूशन 2392 x 1080 पिक्सल है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 पर काम करता है। इस फोन में Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर दिया गया है। V60 में 6500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 90वॉट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। Vivo V60 के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 36,999 रुपये है।
Vivo T4R 5G
Oppo K13 Turbo
Oppo K13 Turbo पानी से बचाव के लिए IPX6/8/9 रेटिंग से लैस है। इस फोन में 6.80 इंच की LTPS AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1280x2800 पिक्सल है। K13 Turbo में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8450 प्रोसेसर है। इस स्मार्टफोन में 7,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। Oppo K13 Turbo के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है।
Moto G86 Power 5G
Moto G86 Power 5G धूल और पानी से बचाव के लिए IP68+IP69 रेटिंग से लैस है। इस फोन में 6.7 इंच की Super HD AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2712 x 1220 पिक्सल है। इसमें ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 प्रोसेसर दिया गया है। G86 Power 5G में 6,720mAh की बैटरी दी गई है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। Moto G86 Power 5G के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी