ग्राहकों को अपने नेटवर्क से जोड़ने के लिए टेलीकॉम कंपनियों ने मोबाइल निर्माता कंपनियों के साथ साझेदारी में हैंडसेट पेश करने वाली जो रणनीति अपनाई है, उस पर काम जारी है। अब वोडाफोन ने आईटेल मोबाइल के साथ साझेदरी में आईटेल ए20 पेश किया है जिसकी प्रभावी कीमत 1,590 रुपये होगी। जानकारी दी गई है कि itel A20 का दाम 3,690 रुपये है और कंपनी की तरफ 2,100 रुपये कैशबैक मिलेगा। इस पार्टनरशिप के ज़रिए कंपनी ज़्यादातर फीचर फोन यूज़र को वोडाफोन 4जी नेटवर्क से जोड़ना चाहती है।
ऑफर का फायदा उठाने के लिए आईटेल और वोडाफोन के ग्राहकों को 3,690 रुपये देकर आईटेल ए20 स्मार्टफोन खरीदना होगा। अब कैशबैक पाने के लिए अगले 18 महीने तक हर महीने कम से कम 150 रुपये का रीचार्ज कराना होगा। ग्राहक चाहें तो एक बार में 150 रुपये या महंगे पैक से रीचार्ज करा सकते हैं। उनके पास छोटी राशि वाले पैक चुनने का भी विकल्प होगा। कैशबैक पाने के लिए कम से कम 150 रुपये का रीचार्ज अनिवार्य है। लगातार 18 महीने ऐसा करने के बाद ग्राहकों को 900 रुपये कैशबैक मिलेगा। अगर ग्राहक अगले 18 महीने और 150 रुपये के हिसाब से रीचार्ज कराते हैं तो उन्हें 1,200 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक मिलेगा। इस ऑफर की आखिरी तारीख 31 मार्च 2018 है।
यह भी जानकारी दी गई है कि कैशबैक की राशि वोडाफोन के एम-पैसा वॉलेट में आएगी। यूज़र इस पैसे का इस्तेमाल रीचार्ज, बिल भुगतान, पैसा ट्रांसफर और कैश निकालने के लिए कर सकते हैं।
आईटेल ए20 के स्पेसिफिकेशन
आईटेल ए20 एक 4जी वीओएलटीई हैंडसेट है। इसमें वीडियो ओवर एलटीई सपोर्ट भी मौज़ूद है। एंड्रॉयड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले इस फोन में 1 जीबी रैम और 8 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन को रफ्तार देने के लिए कंपनी ने 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। दावा किया गया है कि 1500 एमएएच की लिथियम इयॉन बैटरी मजबूत बैटरी लाइफ देगी।
ज्ञात हो कि वोडाफोन ने इससे पहले
माइक्रोमैक्स के साथ साझेदारी का ऐलान किया था। ऑफर की बात करें तो वोडाफोन चार माइक्रोमैक्स फोन पर कैशबैक दे रही है। इनमें माइक्रोमैक्स भारत 2 प्लस, माइक्रोमैक्स भारत 3, माइक्रोमैक्स भारत 4 और माइक्रोमैक्स कैनवस 1 शामिल हैं। इस ऑफर का फायदा लेने के लिए मौज़ूदा और नए ग्राहकों को ऊपर बताए गए किसी भी स्मार्टफोन को खरीदना होगा। इसके बाद 36 महीनों के लिए कम से कम 150 रुपये प्रति महीने का रीचार्ज कराना होगा।