हैंडसेट निर्माता कंपनी वीवो ने Vivo V11 और Vivo Z3i के बाद अपना नया स्मार्टफोन Vivo Z3 को लॉन्च कर दिया है। वीवो जेड3 को तीन अलग वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। Vivo Z3 के प्रमुख फीचर की बात करें तो यह स्मार्टफोन वाटरड्रॉप नॉच, दो रियर कैमरे और सिक्योरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक सपोर्ट के साथ आता है। वीवो के अन्य हैंडसेट की तरह वीवो जेड3 में जोवी स्मार्ट वॉयस असिस्टेंट रहेगा। लाइटिंग और सेल्फ-पोर्ट्रेट शॉट को बेहतर बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित सेल्फी फीचर्स दिए गए हैं। बता दें कि फिलहाल Vivo Z3 को चीन में लॉन्च किया गया है।
Vivo Z3 की कीमत
चीनी मार्केट में वीवो जेड3 की कीमत 1,598 चीनी युआन (लगभग 16,900 रुपये) है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 670 चिपसेट के साथ 4 जीबी रैम मिलेगी। फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए 64 जीबी स्टोरेज है। स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर वाले वेरिएंट में 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मौजूद है। इस वेरिएंट का दाम 1,898 चीनी युआन (लगभग 20,100 रुपये) है। स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट वाला
जेड3 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में भी उपलब्ध होगा, इसका दाम 2,298 चीनी युआन (लगभग 24,400 रुपये) है। Vivo Z3 के सभी वेरिएंट Vivo ऑनलाइन स्टोर पर बेचे जाएंगे।
Vivo Z3 स्पेसिफिकेशन
डुअल-सिम (नैनो) वाला वीवो जेड3 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित फनटच ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें 6.3 इंच (1080 x 2280 पिक्सल) का फुल एचडी+ डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.3 है।
Vivo Z3 V1813BA स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 670 चिपसेट के साथ 4 जीबी रैम है।
Vivo Z3 V1813DA में स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट के साथ 6 जीबी रैम का इस्तेमाल हुआ है। फोन में जान फूंकने के लिए इसमें 3,315 एमएएच की बैटरी है। फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, एफ/2.0 अर्पचर वाला 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, इसका अर्पचर एफ/2.0 है।
फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए दो स्टोरेज वेरिएंट मिलेंगे- एक 64 जीबी और दूसरा 128 जीबी के साथ। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है। कनेक्टिविटी की बात करें तो 4 जी वोल्ट, वाईफाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी सपोर्ट शामिल है। फोन की लंबाई-चौड़ाई 155.97x75.63x8.1 मिलीमीटर है। सिक्योरिटी के लिए बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर रहेगा।