Vivo भारतीय मार्केट में अपनी ज़ेड सीरीज़ का नया स्मार्टफोन Vivo Z1x लॉन्च करने वाली है। वीवो ज़ेड1एक्स को भारत में 6 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। इसके बारे में स्मूथ परफॉर्मेंस देने का दावा किया गया है। यूज़र्स बिना किसी दिक्कत के फोन पर पावरफुल गेम्स खेल पाएंगे। फोन को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किए जाने से पहले वीवो ने पुष्टि कर दी है कि वीवो ज़ेड1एक्स को एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर बेचा जाएगा। एक प्रमोशनल वीडियो के मुताबिक, वीवो ज़ेड1एक्स में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच होगा। पिछले हिस्से पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा।
वीवो ने अपने प्रेस रिलीज में बताया है कि वीवो ज़ेड1एक्स एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर बिकेगा। चीनी कंपनी ने यह भी जानकारी दी कि यह फोन उन कंज्यूमर्स के लिए है जो परफॉर्मेंस आधारित हैंडसेट खरीदना चाहते हैं और अपने हैंडसेट पर पावरफुल ग्राफिक्स वाले गेम्स खेलना पसंद करते हैं। याद रहे कि
वीवो ज़ेड1 प्रो को स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर के साथ उतारा गया था। हम वीवो ज़ेड1एक्स में ज़्यादा पावरफुल स्नैपड्रैगन प्रोसेसर दिए जाने की उम्मीद कर सकते हैं।
वीवो इंडिया के ट्विटर हैंडल से जारी किए गए प्रमोशनल तस्वीर से पता चला है कि फोन को भारत में 6 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। यहीं पर Vivo Z1x की पहली झलक भी मिलती है। फोन दो ग्रेडिएंट कलर में है। यहां ब्लू और पर्पल की छाप है। फ्रंट पैनल पर वाटरड्रॉप नॉच है। इसके अलावा स्क्रीन के निचले हिस्से पर इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का इंप्रिट है।
वीवो द्वारा ज़ारी किए गए
प्रमोशनल वीडियो के मुताबिक, वीवो ज़ेड1एक्स के इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को फ्लैश इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट के नाम से जाना जाएगा। वीडियो में यह भी बताया गया है कि फोन में तीन रियर कैमरे होंगे। स्मार्टप्रिक्स की
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वीवो के इस फोन में 48 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। कंपनी Samsung ISOCELL GM1 सेंसर का इस्तेमाल करेगी।
इसके अतिरिक्त Vivo Z1x के
आधिकारिक प्रोडक्ट पेज पर बताया गया है कि फोन में 4,500 एमएएच बैटरी होगी। यह कंपनी की 2.5 वॉट फ्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करेगी। बताया गया है कि फोन में 6.38 इंच का डिस्प्ले होगा, वो भी वाटरड्रॉप नॉच के साथ। प्रोडक्ट पेज से यह भी पता चलता है कि वीवो ज़ेड1एक्स में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर होगा। इसकी मदद से यूज़र्स ज़्यादा डिटेल वाली तस्वीरें ले पाएंगे।