Vivo Z1x को भारत में 6 सितंबर को लॉन्च किया जाना है। इससे पहले फोन के कई स्पेसिफिकेशन सार्वजनिक हो गए हैं। फोन का टीज़र पहले ही फ्लिपकार्ट पर ज़ारी हो चुका है। यहां पर हैंडसेट में वाटरड्रॉप नॉच, तीन रियर कैमरे और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिए जाने की पुष्टि हो चुकी है। अब इस फोन के कई स्पेसिफिकेशन इंटरनेट पर सार्वजनिक हुए हैं। पता चला है कि हैंडसेट 4,500 एमएएच की बैटरी और VOOC फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ आएगा। याद रहे कि Vivo Z1x फोन को भारत में 6 सितंबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा।
स्पेसिफिकेशन के बारे में सबसे पहले
जानकारी जीएसएमअरिना द्वारा दी गई। पता चला है कि
Vivo Z1x एंड्रॉयड पाई पर चलेगा। इसमें 6.38 इंच का फुल-एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले होगा। फोन को स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम के साथ लिस्ट किया गया है। इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प होंगे- 64 जीबी और 128 जीबी।
अब बात कैमरे की।
वीवो ज़ेड1एक्स में तीन रियर कैमरे होंगे। प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का होगा। यह एक अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और डेप्थ सेंसिंग कैमरे के साथ आएगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा।
जैसा कि हमने आपको पहले बताया, फोन में 4,500 एमएएच की बैटरी होगी जो 22.5 वॉट की फ्लैश चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। दावा किया गया है कि यह फोन दो रंग में आएगा। कंपनी ने भी ब्लू और पर्पल ग्लॉसी ग्रेडिएंट फिनिश का
टीज़र ज़ारी किया है।
Vivo अपनी वेबसाइट पर रुचि के लिए रजिस्ट्रेशन ले रही है। यहां नोटिफाई मी बटन भी लाइव है।
इसके अतिरिक्त Vivo Z1x के आधिकारिक प्रोडक्ट पेज पर बताया गया है कि फोन में 4,500 एमएएच बैटरी होगी। यह कंपनी की 22.5 वॉट फ्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करेगी। बताया गया है कि फोन में 6.38 इंच का डिस्प्ले होगा, वो भी वाटरड्रॉप नॉच के साथ। प्रोडक्ट पेज से यह भी पता चलता है कि वीवो ज़ेड1एक्स में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर होगा। इसकी मदद से यूज़र्स ज़्यादा डिटेल वाली तस्वीरें ले पाएंगे। वीवो ज़ेड1एक्स की कीमत और उपलब्धता की जानकारी
6 सितंबर को दी जाएगी।