Vivo Z1 Pro, Vivo U10, Vivo Y15, Vivo Y12: भारत में पांच साल पूरे होने के मौके पर Vivo ने वीवो ज़ेड1 प्रो, वीवो यू10, वीवो वाई15 और वीवो वाई12 स्मार्टफोन पर डिस्काउंट और ऑफर्स की घोषणा की है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि वीवो (Vivo) का ऑफर केवल 12 नवंबर से 30 नवंबर तक ही जारी रहेगा और ग्राहक इस ऑफर का लाभ ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर के माध्यम से उठा सकते हैं। इसके अलावा वीवो ग्राहकों की सहूलियत के लिए बिना ब्याज वाली ईएमआई और चुनिंदा Android स्मार्टफोन पर अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट दे रही है। Vivo ने HDFC Bank और ICICI Bank से हाथ मिलाया है, इसका मतलब ग्राहकों को 10 प्रतिशत तक का कैशबैक मिलेगा। चुनिंदा वीवो मॉडल के साथ ग्राहकों को फ्री ब्लूटूथ हेडफोन, ईयरफोन और नेकबैंड दिए जाएंगे।
ऑफलाइन स्टोर्स की बात करें तो वीवो कैशबैक डील्स, बिना ब्याज वाली ईएमआई और
वीवो वी17 प्रो,
Vivo V15 Pro,
Vivo V15,
Vivo S1 और Vivo Y17 के साथ फ्री एक्सेसरीज़ दे रही है। वीवो ने Cashify के साथ हाथ मिलाया है जिससे ग्राहकों को एक्सचेंज की सुविधा के साथ 1,000 रुपये तक का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल सके।
एचडीएफसी या आईसीआईसीआई बैंक कार्ड या ज़ीरो डाउन पेमेंट के साथ बिना ब्याज वाली ईएमआई के साथ 10 प्रतिशत तक का कैशबैक है। वहीं, बजाज फिनसर्व के जरिए ज़ीरो डाउन पेमेंट विकल्प पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा Vivo ने घोषणा की है कि चुनिंदा डिवाइस के साथ ग्राहकों को ब्लूटूथ हेडफोन, ईयरफोन या नेकबैंड मिलेगा।
वीवो वाई15 की कीमत भी कम कर दी गई है, यह स्मार्टफोन अब 12,990 रुपये के बजाय 11,990 रुपये में उपलब्ध है।
वीवो वाई12 के 3 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 10,990 रुपये की शुरुआती कीमत के बजाय 9,990 रुपये में उपलब्ध है। ऑफलाइन ऑफर्स के अलावा, वीवो ऑनलाइन स्टोर,
Amazon और Flipkart समेत अन्य ई-कॉमर्स वेबसाइट पर Vivo ग्राहकों को डिस्काउंट, बिना ब्याज वाली ईएमआई, प्रीपेड ऑर्डर पर 1,000 रुपये तक डिस्काउंट और अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट की सुविधा दे रही है।
वीवो यू10 स्मार्टफोन 500 रुपये के डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है तो वहीं वीवो ज़ेड1एक्स पर 1,000 रुपये की छूट मिल रही है। इसके अलावा वीवो ज़ेड1 प्रो, वीवो वी17 प्रो, वीवो वी15 प्रो, वीवो एस1 और वीवो ज़ेड1एक्स मॉडल पर प्रीपेड डिस्काउंट मिल रहा है।
Vivo ने
Vivo Z1x का एक नया वेरिएंट भी लॉन्च किया है जो 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस है। वीवो ज़ेड1एक्स का नया वेरिएंट फ्लिपकार्ट (Flipkart) और वीवो ऑनलाइन स्टोर पर 15,990 रुपये के स्पेशल प्राइस पर उपलब्ध है। बिना ब्याज वाली ईएमआई के साथ अतिरिक्त 1,000 रुपये का प्रीपेड डिस्काउंट भी है।
याद करा दें कि वीवो ज़ेड1 एक्स को भारत में सितंबर माह में
लॉन्च किया गया था। फोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,990 रुपये है। हैंडसेट के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,990 रुपये है। 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,990 रुपये है।