Vivo ने बीते सप्ताह चीन में Vivo Y77e मिड-रेंज फोन को पेश किया। अब Vivo की चीनी वेबसाइट पर Vivo Y77e (t1 वर्जन) नाम का फोन लिस्ट किया गया है। स्पेसिफिकेशन के मामले में दोनों एक दूसरे से काफी मिलते हैं। हालांकि दोनों फोनों के बीच सबसे बड़ा अंतर यह है कि Y77e (t1 वर्जन) में ज्यादा बेहतर प्राइमेरी कैमरा है। वीवो Y77e 3 कॉन्फिगरेशन में आता है, लेकिन इसका t1 वर्जन सिर्फ एक कॉन्फिगरेशन में है। आइए वीवो k
Vivo Y77e (t1 वर्जन) के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस Vivo Y77e (t1 वर्जन) में 6.58 इंच की IPS LCD वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल डिस्प्ले दी गई है, जिसका फुल HD+ 1080 x 2408 पिक्सल, 60Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैंपलिंग रेट, 20.07:9 आस्पेक्ट रेशियो और 1500:1 कंट्रास्ट रेशियो है। कैमरा की बात की जाए तो Y77e (t1 वर्जन) के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा औऱ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। इसकी तुलना में नॉर्मल Y77e में 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 2 मेगापिक्सल डेप्थ ड्यूल कैमरा सिस्टम है।
प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Dimensity 810 चिपसेट दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा बढ़ा सकते हैं। बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 5,000mAh की बैटरी है जो कि 18W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें यूएसबी टाइप-सी, ड्यूल सिम, 5जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए यह Android 12 पर बेस्ड OriginOS पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
Vivo Y77e (t1 वर्जन) की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात की जाए तो Vivo Y77e (t1 वर्जन) की कीमत 1,799 Yuan यानी कि 21,050 रुपये है। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह Crystal Black, Crystal Powder (Pink), और Summer Listening to the Sea (blue) कलर्स में उपलब्ध होगा। इसकी तुलना में, Y77e तीन वेरिएंट 6GB+128GB, 8GB+128GB और 8GB+256GB में आता है। इनमें से सिर्फ 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 1,699 युआन यानी कि रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।