Vivo Y51 (2020) स्मार्टफोन को भारत में कंपनी के लेटेस्ट स्मार्टफोन के रूप में लॉन्च कर दिया है। यह हैंडसेट इसी मोनिकर के साथ इससे पहले पाकिस्तान और इंडोनेशिया में लॉन्च किया जा चुका है। दोनों ही मॉडल अलग डिज़ाइन और स्पेसिफिकशन के साथ पेश हुए थे और अब फोन के इंडोनेशिया मॉडल को भारत में भी लॉन्च कर दिया गया है। वीवो वाई51 (2020) स्मार्टफोन 5,000 एमएएच बैटरी के साथ आता है, जो कि क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर से लैस है। साथ ही फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इस फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
Vivo Y51 (2020) price in India, sale
वीवो वाई51 (2020) फोन की कीमत भारत में 17,990 रुपये है, जिसमें फोन का 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। यह फोन टाइटेनियम सैफाइअर और क्रिस्टल सिम्फनी कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। Vivo Y51 (2020) फोन खरीद के लिए आज से Flipkart, Amazon और Vivo India ई-स्टोर्स पर उपलब्ध होगा। सेल ऑफर की बात करें, तो Home Credit, Bajaj Finance, IDFC First Bank, HDB Financial Services और Zest Finance पर फाइनेंसिंग के विकल्प शामिल होंगे। इसके अलावा खरीदार को 7,000 रुपये का जियो बेनेफिट भी प्राप्त होगा।
Vivo Y51 (2020) specifications
डुअल-सिम (नैनो) वीवो वाई51 (2020) फोन एंड्रॉयड 11 आधारित Funtouch OS 11 पर काम करता है। इसमें 6.58 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,408 पिक्सल) एलईडी डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर से लैस है। फोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलती है, जिसे आप माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ा सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए वीवो वाई51 (2020) में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, यहां 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, एफ/1.79 लेंस के साथ। अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और एफ/2.4 लेंस के साथ 2 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप का हिस्सा हैं। कैमरा ऐप में लाइव फोटो, एआई 48 एमपी मोड, स्लो मोशन रिकॉर्डिंग,सुपर मैक्रो, सुपर नाइट मोड जैसे फीचर्स शामिल हैं। फ्रंट पैनल पर f/2.0 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का सेंसर है।
फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की है, जिसके साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी, एफएम आदि शामिल है। इसके अलावा इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। फोन का डायमेंशन 163.86x75.32x8.38mm है। वीवो वाई51 (2020) का भार 188 ग्राम है। सेंसर्स की बात करें, तो इसमें एक्सीलरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, ई-कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मौजूद हैं।