Vivo ने चीन में Y50s 5G और Y50e 5G स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं, जिनमें बड़ी बैटरी दी गई है।
Photo Credit: Vivo
Vivo Y50s 5G और Y50e 5G चीन में लॉन्च हुए नए स्मार्टफोन
Vivo ने अपनी Y-सीरीज में Y50s 5G और Y50e 5G मॉडल्स को जोड़ा है। दोनों स्मार्टफोन को खास तौर पर लंबी बैटरी लाइफ, मजबूत बिल्ड और रोजमर्रा के 5G इस्तेमाल को ध्यान में रखकर पेश किया गया है। डिजाइन के मामले में दोनों डिवाइस एक जैसे हैं। Vivo Y50 सीरीज के ये नए फोन एंट्री-लेवल 5G सेगमेंट को टारगेट करते हैं। इनकी खासियतों में 12GB तक रैम, 6000mAh बैटरी और 128GB eMMC 5.1 स्टोरेज शामिल हैं।
कीमत की बात करें तो चीन में Vivo Y50e 5G के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,499 युआन (करीब 19,300 रुपये) रखी गई है। वहीं Vivo Y50s 5G की शुरुआती कीमत 1,799 युआन (लगभग 23,200 रुपये) है, जो इसके 6GB + 256GB वेरिएंट के लिए है। यह फोन 8GB + 256GB और 12GB + 256GB स्टोरेज ऑप्शंस में भी उपलब्ध है। दोनों स्मार्टफोन Diamond, Sky Blue और Platinum कलर ऑप्शंस में पेश किए गए हैं और Vivo के ऑफिशियल चैनल्स के जरिए चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Vivo Y50s 5G और Vivo Y50e 5G में 6.74-इंच का फ्लैट LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल है। यह पैनल 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। दोनों फोन IP64 रेटिंग के साथ आते हैं, जिससे धूल और पानी के छींटों से कुछ हद तक सुरक्षा मिलने का दावा किया गया है।
परफॉर्मेंस के लिए दोनों स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया है। Vivo Y50e 5G में 6GB RAM के साथ 128GB eMMC 5.1 स्टोरेज मिलती है, जबकि Vivo Y50s 5G में 256GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ ज्यादा RAM ऑप्शंस दिए गए हैं। पावर के लिए दोनों फोन में 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। चार्जिंग के मामले में Y50e 5G 15W चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जबकि Y50s 5G में 44W फास्ट चार्जिंग दी गई है। दोनों फोन OTG रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करते हैं।
कैमरा सेक्शन में दोनों स्मार्टफोन में पीछे की तरफ 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जो ऑटोफोकस और 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। फ्रंट में 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो Vivo Y50s 5G और Y50e 5G, Android 15 पर आधारित OriginOS 5 पर चलते हैं।
अन्य फीचर्स में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक, डुअल सिम, 5G कनेक्टिविटी, Wi-Fi, Bluetooth 5.4, GPS, USB Type-C पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक और इंफ्रारेड रिमोट कंट्रोल शामिल हैं। इनका साइज 167.30 x 76.95 x 8.19mm है और वजन करीब 204 ग्राम बताया गया है।
दोनों स्मार्टफोन डिजाइन और डिस्प्ले लगभग समान हैं, लेकिन Y50s 5G में UFS 2.2 स्टोरेज और 44W फास्ट चार्जिंग मिलती है, जबकि Y50e 5G में eMMC 5.1 स्टोरेज और 15W चार्जिंग दी गई है।
दोनों फोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर है, जो 5G परफॉर्मेंस और रोजमर्रा के यूज़ के लिए डिजाइन किया गया है।
दोनों में 6,000mAh की बैटरी दी गई है। Y50s 5G में 44W फास्ट चार्जिंग और Y50e 5G में 15W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
दोनों फोन में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है, जो 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करते हैं।
दोनों डिवाइसेस Diamond, Sky Blue और Platinum कलर ऑप्शंस में उपलब्ध हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
महंगा हुआ Aadhaar PVC कार्ड बनवाना, यहां जानें नई फीस से लेकर अप्लाई करने की सभी डिटेल्स
मंगल ग्रह पर चीनी वैज्ञानिकों को यह क्या मिला! लाल ग्रह की गुफाओं में छुपे जीवन के राज
Elon Musk की Tesla को लगा बड़ा झटका, ग्लोबल मार्केट में टॉप EV सेलर बनी चीन की BYD