Vivo Y38 5G फोन लॉन्च हो गया है। कंपनी का यह स्मार्टफोन पिछले कई हफ्तों से चर्चा में था। अब वीवो ने इसे लॉन्च कर दिया है और कई आकर्षक स्पेसिफिकेशंस के साथ उतारा है। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट का डिस्प्ले दिया गया है। इसमें स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट लगा है। इसकी 6000mAh की बैटरी भी इसका बड़ा आकर्षण है। आइए जानते हैं इस फोन के सभी खास फीचर्स के बारे में।
Vivo Y38 5G Price
Vivo Y38 5G को कंपनी ने ताइवान की मार्केट में पेश किया है। इसकी कीमत की बात करें तो अभी कंपनी ने इसका खुलासा नहीं किया है। फोन को सिंगल 8 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज में
पेश किया गया है। जल्द ही इसे सेल के लिए लिस्ट किया जा सकता है।
Vivo Y38 5G Specifications
Vivo Y38 5G में 6.68 इंच का IPS LCD पैनल दिया गया है। यह फोन HD+ रिजॉल्यूशन के साथ आता है जो कि 1612 x 720 पिक्सल का है। फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। यह 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। प्रोसेसिंग के लिए फोन में Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट लगा है। कंपनी ने इसके साथ 8 जीबी रैम, 256 जीबी की स्टोरेज पेअर की है। जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है। फोन में साउंड के लिए डुअल स्पीकर लगे हैं।
Vivo Y38 5G फोन Android 14 आधारित FunTouch OS 14 पर रन करता है। इसकी बैटरी 6000mAh की है। साथ में कंपनी ने 44W फास्ट चार्जिंग फीचर दिया है। कैमरा की बात करें तो फोन में रियर में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है, जिसके साथ 2 मेगापिक्सल का एक सपोर्टिव लेंस है। साथ में रिंग LED फ्लैश लाइट दी गई है। सेल्फी के लिए फोन 8 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आता है।
कनेक्टिविटी फीचर्स में डुल SIM, 5G, Wi-Fi, Bluetooth, NFC, USB-C पोर्ट है। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है। यह 3.5mm हेडफोन जैक से लैस है। फोन को IP64 रेट किया गया है। इसके डाइमेंशन 165.7 x 76 x 7.99mm हैं, और वजन 199 ग्राम है।