Vivo कथित तौर पर नए स्मार्टफोन पर काम कर रहा है। हाल ही में मॉडल नंबर V2456A वाला एक Vivo स्मार्टफोन चीन के 3C और MIIT सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर नजर आया था। इसके अलावा यह गीकबेंच पर नजर
आया, जिससे स्नैपड्रैगन 7एस जेन 3 चिपसेट मिलने की पुष्टि हुई। इन लिस्टिंग ने आगामी लॉन्च का संकेत दिया, लेकिन पूरे नाम का खुलासा नहीं हुआ। हालांकि, V2456A अब चाइना टेलीकॉम की प्रोडक्ट लाइब्रेरी में नजर आया है, जिससे पुष्टि होती है कि यह Vivo Y300 Pro+ के तौर पर पेश होगा। लिस्टिंग ने 31 मार्च की लॉन्च तारीख से पहले स्पेसिफिकेशन, कलर ऑप्शन और कीमत का खुलासा किया है। आइए Vivo Y300 Pro+ के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Vivo Y300 Pro+ Price (Expected)
लिस्टिंग के
अनुसार, Vivo Y300 Pro+ चीन में 31 मार्च को लॉन्च होगा, जिसकी बिक्री 3 अप्रैल से शुरू होगी। यह तीन कलर ऑप्शन सिंपल ब्लैक, स्टाररी सिल्वर और माइक्रो पिंक में उपलब्ध होगा। स्मार्टफोन तीन कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध होने की उम्मीद है, जिसमें 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,799 CNY (लगभग 23,575 रुपये) होगी। 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 2,199 CNY (लगभग 25,718 रुपये) हो सकती है, जबकि टॉप एंड 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,499 CNY (लगभग 29,576 रुपये) है। हालांकि, ये आधिकारिक कीमत नहीं हैं तो लॉन्च के वक्त इनमें बदलाव हो सकता है।
Vivo Y300 Pro+ Specifications (Expected)
Vivo Y300 Pro+ में 1.5K रेजोल्यूशन (2392 x 1080 पिक्सल) और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.77 इंच की क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलेगी। यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 चिपसेट से लैस होगा। इसमें 8GB RAM + 128GB स्टोरेज, 12GB RAM + 256GB स्टोरेज और 12GB RAM + 512GB स्टोरेज सहित कई कॉन्फिगरेशन ऑप्शन होने की उम्मीद है। इस फोन में 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 7,300mAh की बैटरी होगी।
कैमरा सेटअप के लिए फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होने की उम्मीद है। Y300 Pro+ एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड OriginOS 5 पर चलेगा। स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा। डाइमेंशन की बात करें तो इस फोन की लंबाई 163.4 मिमी, चौड़ाई 76.4 मिमी, मोटाई 7.89 मिमी और वजन 199 ग्राम है। iQOO ने पुष्टि की है कि वह 11 अप्रैल को भारत में iQOO Z10 लॉन्च करेगा। Z10 में Y300 Pro+ की तरह ही 7,300mAh की बैटरी होगी। इससे पता चलता है कि Z10 भारतीय बाजार के लिए Y300 Pro+ का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है।