Vivo Y15A स्मार्टफोन को फिलीपींस में लॉन्च कर दिया गया है। हाल ही में कंपनी ने Vivo Y15s स्मार्टफोन को सिंगापुर में एंट्री-लेवल स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया था, जिसके बाद अब वीवो वाई15ए को लॉन्च कर दिया गया है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो यह फोन मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा मौजूद है। साथ ही इस फोन की बैटरी भी 5,000 एमएएच की है। हालांकि, इस फोन में आपको 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज मिलेगा।
Vivo Y15A price and availability
Vivo Y15A स्मार्टफोन की
कीमत फिलीपींस में PHP 7,999 (लगभग 11,891 रुपये) है, जो कि फोन के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। इस फोन में कंपनी ने दो कलर ऑप्शन लॉन्च किए हैं, वो है मिस्टिक ब्लू और वॉटर ग्रीन कलर।
Vivo Y15A specifications
वीवो वाई15ए स्मार्टफोन Android 11 (Go edition) आधारित FunTouch OS 11.1 पर चलता है। फोन में 6.51 इंच का एचडी+ (720x1600 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 20:9 आस्पेक्ट रेशियो मौजूद है। इसके अलावा, फोन मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मिलती है। फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की है, जिसके साथ 10 वॉट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। कनेक्टिविटी विकल्पो के लिए फोन में डुअल 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.0, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, माइक्रो-एसडी, 3.5mm ऑडियो जैक और माइक्रो यूएसबी पोर्ट शामिल है। फोन में साइड-माउंटिड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। फोन का डायमेंशन 163.96 x 75.2 x 8.28mm और भार 178 ग्राम है।