Vivo Y15 (2019) या Vivo Y17 स्मार्टफोन खरीदने की चाहत रखने वालों के लिए खुशखबरी है। दोनों ही वीवो स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती हुई है। वीवो ने शनिवार को गैजेट्स 360 को जानकारी दी कि दोनों हैंडसेट अपनी मौज़ूदा कीमतों से 1,000 रुपये सस्ते में बिकेंगे। वीवो वाई15 (2019) को भारत में इस साल मई महीने में लॉन्च किया गया था। वहीं, वीवो वाई17 को अप्रैल महीने में रिलीज किया गया था। वीवो वाई15 (2019) और वीवो वाई17 हैंडसेट तीन रियर कैमरे, 5,000 एमएएच बैटरी और वाटरड्रॉप नॉच के साथ आते हैं।
Vivo Y15 (2019) price in India, availability
वीवो वी15 (2019) को अब 12,990 रुपये में बेचा जाएगा। इस फोन का एक मात्र वेरिएंट 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वाला है। इसके दो कलर वेरिएंट हैं- एक्वा ब्लू और बर्गंडी रेड। हैंडसेट नई कीमत में फ्लिपकार्ट, अमेज़न इंडिया, पेटीएम, टाटा क्लिक और वीवो इंडिया स्टोर पर उपलब्ध है। मुंबई के नामी रिटेलर मनीष खत्री ने जानकारी दी है कि यह कटौती ऑफलाइन मार्केट के लिए भी है।
Vivo Y17 price in India, availability
वीवो वाई17 को अब 14,990 रुपये में बेचा जाएगा। पहले इसकी कीमत 15,990 रुपये थी। मई महीने भी इसकी कीमत कम हुई थी। कंपनी ने उस वक्त हैंडसेट को 17,990 रुपये के बजाय 15,990 रुपये में बेचने का
फैसला किया था। वाई17 को नई कीमत में अमेज़न इंडिया, फ्लिपकार्ट, पेटीएम मॉल और वीवो ई-स्टोर से खरीदा जा सकता है।
Vivo Y15 (2019) स्पेसिफिकेशन
डुअल-सिम वाला वीवो वाई15 (2019) एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित फनएच ओएस 9 पर चलता है। फोन में 6.35 इंच का एचडी+ (720x1544 पिक्सल) डिस्प्ले है। फोन में मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है। फिलहाल इस बारे में जानकारी नहीं मिली है कि माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाना संभव होगा या नहीं।
अब बात कैमरा सेटअप की। वीवो वाई15 (2019) स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। पिछले हिस्से पर 13 मेगापिक्सल (एफ/ 2.2 अपर्चर) का प्राइमरी कैमरा, वाइड एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। वीवो वाई15 (2019) में एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर है।
फोन के पिछले हिस्से पर सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और जीपीएस/ए-जीपीएस सपोर्ट शामिल है। रिटेल बॉक्स में प्रोटेक्टिव केस भी मिलेगा।
Vivo Y17 स्पेसिफिकेशन
डुअल-सिम वाला वीवो वाई17 एंड्रॉयड पाई पर आधारित फनटच ओएस 9 पर चलता है। इसमें 6.32 इंच एचडी+ (720×1544 पिक्सल) हेलो फुलव्यू डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.3:9 है। फोन के फ्रंट पैनल पर वाटरड्रॉप नॉच भी है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए वीवो ब्रांड के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में 2.3 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम है।
अब बात वीवो वाई17 के कैमरा सेटअप की। फोन में तीन रियर कैमरे हैं, 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है जिसका अपर्चर एफ/2.2 है, 8 मेगापिक्सला का सुपर वाइड एंगल कैमरा है जिसका अपर्चर एफ/2.2 है। इसके अलावा अपर्चर एफ/2.4 वाला 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर एफ/2.0 है।
वीवो वाई17 का 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट उतारा गया है। कनेक्टिविटी के लिए 4 जी, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, वाई-फाई (2.4+5.0 गीगाहर्ट्ज़), जीपीएस, एफएम रेडियो और माइक्रो-यूएसबी 2.0 पोर्ट दिया गया है। फोन में जान फूंकने के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो डुअल इंज़न फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। फोन की लंबाई-चौड़ाई 159.43×76.77×8.92 मिलीमीटर और वज़न 190.5 ग्राम है।