स्मार्टफोन ब्रैंड ‘वीवो' (Vivo) ने बेहद खामोशी के साथ एक नई डिवाइस को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह है, Y सीरीज में वीवो का नया स्मार्टफोन। नाम है, ‘वीवो वाई100ए' (Vivo Y100A)। याद रखने वाली बात है कि ब्रैंड ने इसी साल फरवरी में
वीवो Y100 को लॉन्च किया था। Vivo Y100A में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, 64 मेगापिक्सल का कैमरा, 8GB रैम, 44वॉट फास्ट चार्जिंग की खूबियां हैं। और क्या कुछ खास है इस स्मार्टफोन में, आइए जानते हैं।
Vivo Y100A के प्राइस और उपलब्धता
Vivo Y100A के प्राइस के बारे में अभी कोई घोषणा नहीं की गई है। फोन की उपलब्धता पर भी कंपनी ने कुछ नहीं बताया है। इस स्मार्टफोन को मेटल ब्लैक, ट्विइलाइट गोल्ड और पैसिफिक ब्लू कलर्स में पेश किया गया है। फोन को ब्रैंड की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। माना जा रहा है कि कंपनी जल्द फोन की कीमतों का ऐलान कर सकती है।
Vivo Y100A के स्पेसिफिकेशंस
Vivo Y100A में 6.38 इंच का FHD+ एमोलेड डिस्प्ले है। डिस्प्ले में 90Hz का रिफ्रेश रेट उभरता है। पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स की है। डिवाइस का बैक पैनल सूर्य की चमक के सामने रंग बदलने लगता है। वीवो ने अपने स्मार्टफोन्स में इस पैनल को काफी भुनाया है।
बात करें फोन के कैमरा की, तो ‘वीवो Y100A' में एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। फोन में 64 मेगापिक्सल का मेन रियर कैमरा दिया गया है। साथ 2 मेगापिक्सल के दो लेंस मिलते हैं। सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। Y100A में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है। साथ में 8 जीबी रैम का सपोर्ट मिलता है। कंपनी का कहना है कि फोन के स्टोरेज का इस्तेमाल करके रैम को एक्सपेंड किया जा सकता है।
फोन में 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। कंपनी 256GB स्टोरेज ऑप्शन भी लाई है। Vivo Y100A में 4500 एमएएच की बैटरी है। यह 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कंपनी ने डिवाइस को लेटेस्ट ओएस के साथ अपडेट किया है। सबसे जरूरी बात कि Vivo Y100A एक 5जी स्मार्टफोन है और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5mm के हेडफोन जैक की खूबियों से भी लैस है।