Vivo का एक नया स्मार्टफोन Google Play कंसोल सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर नजर आया है जो कि Vivo Y100 GT है। यह स्मार्टफोन Vivo Y100 सीरीज में शामिल होगा, जिसमें बीते साल पेश हुए Vivo Y100, Y100i और Y100i Power शामिल हैं। हाल ही में Vivo G2 भी प्ले कंसोल डाटाबेस पर सामने नजर आया था। सर्टिफिकेशन लिस्टिंग से Vivo Y100 GT के स्पेसिफिकेशन का पता चला है। आइए Vivo Y100 GT के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Vivo Y100 GT के स्पेसिफिकेशंस
Google Play कंसोल सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर
Vivo Y100 GT मॉडल नंबर PD2314 के साथ नजर आया है। स्मार्टफोन के रेंडर में स्लिम बेजेल्स से घिरा हुआ एक कर्व्ड डिस्प्ले और एक सेंटर्ल-एलाइंग पंच-होल कटआउट है। फोन में 1080 x 2,388 पिक्सल रेजोल्यूशन और 480 डीपीआई स्क्रीन डेंसिटी की डिस्प्ले होगी।
लिस्टिंग के अनुसार, Vivo Y100 GT में MediaTek MT6896 प्रोसेसर होगा जिसमें 3.1GHz पर चलने वाला Cortex A78 कोर, 3GHz पर 3 Cortex-A78 कोर और 2GHz पर 4 Cortex-A55 कोर शामिल होंगे। इसमें Mali-G610 GPU जीपीयू ऑनबोर्ड है। चिपसेट कॉन्फिगरेशन से यह संभावना है कि प्रोसेसर Dimensity 8200 है। लिस्टिंग से पता चला है कि फोन में 12GB RAM मिलती है। लॉन्च के समय और ज्यादा वेरिएंट का पता चल सकता है। स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएगा।
Vivo Y100 GT को लेकर अन्य जानकारी अभी सामने नहीं आई हैं। हम आने वाले हफ्तों में स्मार्टफोन के बारे में ज्यादा जानकारी सामने आने की उम्मीद कर सकते हैं। आपको बता दें कि Vivo Y100i में Dimensity 6020 और Y100i Power में Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट दिया गया है। वहीं
Y100 5G ऑक्टा कोर Snapdragon 695 से लैस है।