Vivo ने इस साल
Vivo Y100 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। अब यह फोन ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। अगर आप रंग बदलने वाला नया फोन खरीदने का सोच रहे हैं तो यह मौका आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। आइए Vivo Y100 पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Vivo Y100 पर ऑफर
कीमत की बात की जाए तो Vivo Y100 के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर
23,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। वहीं यह स्मार्टफोन इस साल फरवरी में 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ 24,999 रुपये में
लॉन्च किया गया था, जिसके हिसाब से यह फोन 1 हजार रुपये सस्ता मिल रहा है। बैंक ऑफर की बात करें तो SBI क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 2 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी 21,999 कीमत रुपये हो जाएगी। कुल मिलाकर लॉन्च कीमत की तुलना में 3 हजार रुपये की बचत हो रही है।
Vivo Y100 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Vivo Y100 में फुलएचडी प्लस रेजॉल्यूशन वाली 6.38 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz और ब्राइटनेस 1300 निट्स तक है। इसी के साथ इसमें HDR10+ सर्टिफिकेशन मिलता है। प्रोसेसर के लिए यह फोन MediaTek Dimensity 900 SoC पर काम करता है। इस फोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। कैमरा सेटअप की बात की जाए तो यह फोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड FunTouchOS 13 पर काम करता है।
कैमरा सेटअप की बात की जाए तो वीवो के इस स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। वहीं वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 4500mAh की बैटरी है जो कि 44W फ्लैश चार्ज का सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में यह फोन 3.5mm हेडफोन जैक, 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, ग्लोनास, बीडु और गैलीलियो का सपोर्ट करता है। डाइमेंशन के मामले में इस फोन की लंबाई 158.91mm, चौड़ाई 73.53mm, मोटाई 7.73mm और वजन 181 ग्राम है।