वीवो (Vivo) के अपकमिंग फ्लैगशिप Vivo X80 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं। कहा जाता है कि इस फोन में 6.78 इंच का OLED डिस्प्ले होगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। फोन में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 9000 प्रोसेसर मिलेगा। इससे पहले भी एक रिपोर्ट में इस स्मार्टफोन में डाइमेंसिटी 9000 प्रोसेसर होने की बात कही गई थी। Vivo X80 कंपनी की प्रीमियम लाइनअप का एक हिस्सा है। इसमें Vivo X80 Pro और Vivo X80 Pro+ स्मार्टफोन भी शामिल हैं। अप्रैल में इन फोन्स के लॉन्च होने की उम्मीद है।
जाने-माने टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर एक
पोस्ट में बताया है कि
Vivo X80 में 6.78 इंच का सैमसंग E5 एमोलेड फुल-एचडी+ डिस्प्ले होगा, यह 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। दावा है कि यह स्मार्टफोन मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 9000 प्रोसेसर के साथ आता है। फोन को हीटिंग से बचाने का इंतजाम भी किया गया है। फोन को हीटिंग से बचाने के लिए उसमें 4,000mm स्क्वॉयर का चैंबर होगा।
इससे पहले एक
रिपोर्ट में बताया गया था कि Vivo X80 में 6.5 इंच का फुल-एचडी+ LTPO एमोलेड डिस्प्ले होगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह 12GB तक LPDDR4 रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आ सकता है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होने की बात कही गई है। इसमें 50 मेगापिक्सल का सैमसंग GN5 सेंसर मेन होगा। साथ में 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 12 मेगापिक्सल का सोनी IMX663 शूटर दिया जाएगा। सेल्फी के लिए फोन में 44 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।
डिजिटल चैट स्टेशन ने Vivo X80 के जो स्पेसिफिकेशन शेयर किए हैं, वो Vivo X80 Pro के अनुमानित स्पेक्स से मिलते हैं। इस फोन को 12GB तक LPDDR5 रैम और 512GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ लाया जा सकता है। दोनों फोन्स के बीच का असल फर्क तो इन डिवाइसेज के लॉन्च होने के बाद ही पता चलेगा। Vivo X80 और
Vivo X80 Pro को इसी महीने Vivo X80 Pro+,
Vivo X Note, Vivo X Fold, Vivo Pad और iQoo Neo 6 के साथ लॉन्च किया जा सकता है। अगले कुछ महीनों में ये फोन इंडिया में भी दस्तक दे सकते हैं।