Vivo X50 स्मार्टफोन 1 जून को लॉन्च होगा, Vivo ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की। आपको बता दें, इससे पहले वीवो एक्स50 ब्रांडिंग को चीन में एक रियालिटी शो के दौरान स्पॉट किया गया था, जिससे स्मार्टफोन के लॉन्च की ओर इशारा मिला था। अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस स्मार्टफोन के लॉन्च की पुष्टि कर दी है। फिलहाल, कंपनी ने इस स्मार्टफोन से जुड़ी अन्य जानकारी व प्रमुख स्पेसिफेशन से पर्दा नहीं उठाया है। हालांकि, प्रोमो में कंपनी ने फोन के Gimbal कैमरा सिस्टम की जानकारी जरूर दी है, जो कि इमेज स्टेबलाइज़ेशन में मदद करता है।
Vivo X50 स्मार्टफोन के लॉन्च की जानकारी कंपनी ने अपने
वीबो अकाउंट के जरिए दी है। दिलचस्प बात यह है कि इस पोस्ट में एक्स50 सीरीज़ का उल्लेख किया गया है, जो कि इशारा है कि इस फोन का प्रो वेरिएंट भी मौजूद हो सकता है। इसके अलावा, पोस्ट से जुड़े प्रोमो में फोन के Gimbal कैमरा सिस्टम की जानकारी मिली है। Gimbal जैसे सिस्टम की मौजूदगी बेहतर इमेज स्टेबलाइज़ेशन की ओर इशारा करती है।
गौर करने वाली बात यह भी है कि माइक्रो Gimbal कैमरे को हमने
Vivo Apex 2020 के कॉन्सेप्ट फोन में भी देखा था, जो कि इस साल फरवरी में लॉन्च हुआ था।
Vivo का दावा था कि माइक्रो Gimbal कैमरा स्टेबलाइजेशन एंगल को 200 प्रतिशत तक बढ़ाता है, जिसका मतलब यह है कि यह कैमरा सिस्टम दूसरे स्मार्टफोन की तुलना में कम हिलने और ब्लर फोटो व वीडियो का अनुभव प्रदान करते हैं।
फिलहाल, इस स्मार्टफोन के अन्य प्रमुख स्पेसिफिकेशन पर अभी सस्पेंस बरकरार है। हालांकि, लीक वीवो एक्स50 प्रमोशनल समाग्री में स्क्रीन के ऊपरी बायीं ओर स्थित होल-पंच डिस्प्ले को देखा गया है। माना तो यह भी जा रहा है रि वीवो एक्स50 फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है।
इस लॉन्च के साथ वीवो अपनी एक्स सीरीज़ में एक नया फोन जोड़ने वाला है। वीवो ने इससे पहले दिसंबर में ट्रिपल रियर कैमरा से लैस Vivo X30 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया था।