Vivo X50, Vivo X50 Pro और Vivo X50 Pro+ कई टीज़र्स, लीक और अफवाहों के आने के बाद अब आखिरकार लॉन्च हो गए हैं। वीवो के तीनों नए फोन 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट करते हैं और होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन से लैस आते हैं। तीनों ही फोन में पीछे की तरफ क्वाड कैमरा सेटअप आता है। वीवो एक्स50 प्रो+ Snapdragon 865 चिपसेट पर काम करता है, जबकि वीवो एक्स50 और वीवो एक्स50 प्रो फोन Snapdragon 765G चिपसेट का इस्तेमाल करते हैं। सभी वीवो एक्स50 फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस आते हैं और इनमें 256 जीबी तक स्टोरेज विकल्प शामिल हैं।
Vivo X50 Pro+, Vivo X50 Pro, and Vivo X50 price, sale date
वीवो एक्स50 के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज विकल्प की चीन में कीमत 3,498 चीनी युआन (लगभग 37,100 रुपये) है। इसके 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज विकल्प की कीमत 3,898 चीनी युआन (लगभग 41,300 रुपये) है। Vivo X50 को ब्लैक मिरर, शॉलो और लिक्विड ऑक्सीजन रंग के विकल्पों में पेश किया गया है। फोन
आधिकारिक वेबसाइट पर अभी से प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध करा दिया गया है और इसकी बिक्री 6 जून से शुरू होगी।
दूसरी ओर, Vivo X50 Pro के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज विकल्प की कीमत 4,298 चीनी युआन (लगभग 45,600 रुपये) है और इसका 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज विकल्प 4,698 चीनी युआन (लगभग 49,800 रुपये) में आता है। फोन ब्लैक मिरर और लिक्विड ऑक्सीजन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। वीवो एक्स50 प्रो भी
आधिकारिक वेबसाइट पर प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है और इसकी
बिक्री 12 जून से शुरू होगी।
आखिर में,
Vivo X50 Pro+ के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज विकल्प की चीन में कीमत 4,998 चीनी युआन (लगभग 53,000 रुपये) है। इसके 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज विकल्प की कीमत क्रमश: 5,498 चीनी युआन (लगभग 58,300 रुपये) और 5,998 चीनी युआन (लगभग 63,300 रुपये) है। वीवो एक्स50 प्रो+ का एक 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज विकल्प भी , जिसकी बिक्री जुलाई में शुरू होगी।
Vivo X50 specifications
वीवो एक्स एंड्रॉयड 10 पर आधारित फनटच ओएस 10.5 पर चलता है और डुअल-सिम (नैनो) कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आता है। फोन में 6.56 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,376 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी पिक्सल डेंसिटी 398 पीपीआई और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 92.8 प्रतिशत है। यह डिस्प्ले एचडीआर सपोर्ट के साथ आता है। Vivo X50 में स्नैपड्रैगन 765जी चिपसेट दिया गया है, जो एड्रेनो 620 जीपीयू और 8 जीबी तक रैम सपोर्ट करता है। इसका इंटरनल स्टोरेज 256 जीबी तक जाता है।
विवो एक्स50 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप आता है, जिसमें 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 13-मेगापिक्सल पोर्ट्रेट कैमरा, 8-मेगापिक्सेल वाइड-एंगल कैमरा और 5-मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा के साथ पीछे एक क्वाड कैमरा सेटअप है। रियर कैमरा में 20x डिज़िटल ज़ूम, फोर-एक्सिस ओआईएस, ईआईएस और कुछ अन्य आकर्षक फीचर्स भी शामिल हैं। इसके अलावा Vivo X50 Pro में हैंडहेल्ड वीडियो फुटेज में शेक को कम करने के लिए एक गिम्बल कैमरा सिस्टम भी दिया गया है। वीडियो शूट करते समय गिम्बल राडा नाम के एक ऑन-स्क्रीन एनिमेटेड बॉल यूज़र्स को स्क्रीन में दिखाएगी कि गिम्बल की स्पीड कितनी है और फ्रेम कब स्थिर है। सॉफ्टवेयर वीवो के मोशन-डेब्लेर एल्गोरिथ्म, कस्टमाइज़्ड सेंसर्स और लगातार फोकस ट्रैकिंग जैसे फीचर्स की बदौलत वीडियो की क्वालिटी को और बेहतर करने में मदद करते हैं।
Vivo X50 के फ्रंट में एफ/2.48 अपर्चर वाला 32-मेगापिक्सल होल-पंच सेल्फी कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरा फीचर्स में सुपर नाइट व्यू, पोर्ट्रेट, पैनोरमा, डायनामिक फोटो, एआर क्यूट शॉट, मल्टी स्टाइल ब्यूटी, ब्यूटी मेकअप, फिल्टर, पोर्ट्रेट लाइट इफेक्ट आदि फीचर्स शामिल हैं।
वीवो एक्स50 के अंदर 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,200mAh बैटरी है। कनेक्टिविटी विकल्पों में एसए और एनएसए 5जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.1, यूएसबी टाइप-सी और अन्य कुछ फीचर्स शामिल हैं। Vivo X50 में एक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
Vivo X50 Pro specifications
वीवो एक्स 50 प्रो भी एंड्रॉइड 10 पर आधारित फनटच ओएस 10.5 पर चलता है और डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट करता है। फोन में 6.56 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2376 पिक्सल) एमोलेड कर्व्ड डिस्प्ले है, जिसमें 398 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी, 92.6 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और HDR10+ सपोर्ट शामिल हैं। यह स्नैपड्रैगन 765जी चिपसेट पर काम करता है और 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है।
वीवो एक्स 50 प्रो में भी पीछे की तरफ क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें एफ/1.6 अपर्चर के साथ 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, एफ/2.46 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा, एफ/3.4 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर है और एफ/2.2 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है।
कैमरा फीचर्स में नाइट व्यू, पोर्ट्रेट, पैनोरमा, डायनामिक फोटो, स्लो मोशन, शॉर्ट वीडियो, प्रोफेशनल मोड, टाइम-लैप्स फोटोग्राफी, सुपर मून, एआर क्यूट शूट डॉक्यूमेंट करेक्शन, OIS एंटी-शेक, EIS वीडियो एंटी-शेक जैसे फीचर्स शामिल हैं।
Vivo X50 Pro में होल-पंच कटआउंट में एफ/2.45 अपर्चर वाला 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा शामिल है। फ्रंट कैमरा फीचर्स में नाइट व्यू, पोर्ट्रेट, पैनोरमा, डायनामिक फोटो, स्लो मोशन, शॉर्ट वीडियो और एआर क्यूट शॉट शामिल हैं।
फोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,315mAh की बैटरी है। वीवो एक्स50 प्रो में कनेक्टिविटी विकल्पों में एसए और एनएसए 5जी, यूएसबी टाइप-सी, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.1 आदि फीचर्स शामिल हैं। Vivo X50 Pro में एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
Vivo X50 Pro+ specifications
वीवो एक्स 50 प्रो+ Snapdragon 865 चिपसेट पर काम करता है और इसमें बेहतर लो लाइट फोटोग्राफी के लिए 1/1.3 इंच के पिक्सल साइज़ वाला 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इस प्रीमियम वेरिएंट में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है और यह 44W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। फोन में लेदर फिनिश बैक पैनल है और यह 12 जीबी तक रैम सपोर्ट करता है। Vivo X50 Pro+ के बाकी स्पेसिफिकेशन Vivo X50 Pro जैसे ही हैं।