Vivo X50 सीरीज़ को भारत में 16 जुलाई को पेश किया जाएगा। चीनी कंपनी Vivo ने इसका ऐलान ट्विटर पर किया। वीवो एक्स50 सीरीज़ को सबसे पहले चीन में लॉन्च किया गया था। इस सीरीज़ के तीन हैंडसेट हैं- Vivo X50, Vivo X50 Pro और Vivo X50 Pro+। हालांकि, Vivo ने पहले ही बताया था कि भारत में वीवो एक्स50 और वीवो एक्स50 प्रो को लाया जाएगा। सोशल मीडिया के ज़रिए अब कंपनी ने बताया है कि वह गुरुवार को दोपहर 12 बजे इन दोनों फोन को लॉन्च करेगी। वीवो एक्स50 और वीवो एक्स50 प्रो मॉडल स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर और चार रियर कैमरे के साथ आते हैं।
Vivo India ने ट्विटर के ज़रिए
ऐलान किया कि Vivo X50 सीरीज़ से 16 जुलाई को दोपहर 12 बजे पर्दा उठ जाएगा। कंपनी ने अपने ट्वीट में #PhotographyRedefined हैशटैग का इस्तेमाल किया है। इशारा साफ है कि वीवो एक्स50 सीरीज़ के फोन फोटोग्राफी के दीवानों के लिए लाए गए हैं।
इस महीने ही Vivo ने
बताया था कि वीवो एक्स50 सीरीज़ को भारत में जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। चीन में लॉन्च किए जाने के बाद वीवो इंडिया के सीईओ ने एक
फेसबुक पोस्ट से बताया था कि यह भारत में जल्द ही लाया जाएगा।
बीते हफ्ते Vivo India ने एक प्रेस विज्ञप्ति के ज़रिए पुष्टि की कि भारत में सिर्फ
Vivo X50 और
Vivo X50 Pro को लाया जाएगा।
Vivo X50 series price in India (expected)
Vivo X50 सीरीज़ की भारत में कीमत चीनी दाम के आसपास ही रहने की उम्मीद है। Vivo X50 के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज विकल्प की चीन में कीमत 3,498 चीनी युआन (लगभग 37,100 रुपये) है। Vivo X50 Pro के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज विकल्प की कीमत 4,298 चीनी युआन (लगभग 45,600 रुपये) है, जबकि Vivo X50 Pro+ के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज विकल्प की चीन में कीमत 4,998 चीनी युआन (लगभग 53,000 रुपये) है। इसके 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की भारत में कीमत क्रमश: 5,498 चीनी युआन (लगभग 58,300 रुपये) और 5,998 चीनी युआन (लगभग 63,300 रुपये) है।