ग्लोबल मार्केट में आए मॉडल्स में कंपनी ने बैटरी कैपिसिटी को काफी घटा दिया है।
 
                Photo Credit: Vivo China
Vivo X300 और Vivo X300 Pro को कंपनी ने अब यूरोप में पेश कर दिया है।
Vivo X300 और Vivo X300 Pro को कंपनी ने अब यूरोप में पेश कर दिया है। इससे पहले ये स्मार्टफोन्स चीन में लॉन्च किए गए थे। दोनों ही फोन में MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट दिया गया है। अन्य स्पेसिफिकेशंस भी इनके चाइनीज वेरिएंट के जैसे हैं। लेकिन बैटरी के मामले में कंपनी ने बड़ा बदलाव किया है। ग्लोबल मार्केट में आए मॉडल्स में कंपनी ने बैटरी कैपिसिटी को काफी घटा दिया है। आइए जानते हैं यूरोपियन मार्केट में लॉन्च हुए Vivo X300 और Vivo X300 Pro फोन की क्या है कीमत और क्या है इनमें अलग!
Vivo X300 और Vivo X300 Pro बीते दिन यूरोपियन मार्केट में लॉन्च कर दिए गए हैं। दोनों ही फोन में प्रोसेसिंग के लिए पावरफुल MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट दिया गया है। Vivo X300 स्टैंडर्ड मॉडल का यूरोपियन प्राइस 1049 यूरो (लगभग 1,07,600 रुपये) है। फोन में 16 जीबी तक रैम है और 512 जीबी तक स्टोरेज दी गई है। इसी तरह 16 जीबी रैम, 512 जीबी स्टोरेज वाले Vivo X300 Pro की यूरोप में कीमत 1399 यूरो (1,43,500 रुपये) है।
यूरोपियन और चाइनीज, दोनों ही स्मार्टफोन वेरिएंट्स में अधिकतर स्पेसिफिकेशंस एक जैसे हैं लेकिन कुछ जगह अंतर मिलता है। स्टैंडर्ड और प्रो मॉडल के अंतर की बात करें तो Vivo X300 में 6.31 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। जबकि प्रो मॉडल में 6.82 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। दोनों ही फोन में 8T LTPO डिस्प्ले दिया गया है और 120Hz का रिफ्रेश रेट यहां पर मिल जाता है। सिक्योरिटी के लिए अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर यहां दिया गया है। दोनों ही फोन में 90W वायर्ड चार्जिंग और 40W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिल जाता है।
कैमरा फीचर्स
Vivo X300 में 200MP का प्राइमरी कैमरा है जिसमें Samsung HPB सेंसर लगा है। साथ में 50MP का सोनी LYT-602 टेलीफोटो लेंस दिया गया है। तीसरा कैमरा 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस है। 
Vivo X300 Pro में 50MP का Sony LYT-828 मेन कैमरा दिया गया है। फोन में 200MP Samsung HPB टेलीफोटो कैमरा दिया गया है, तीसरा कैमरा 50 मेगापिक्सल का Samsung JN1 सेंसर है जो कि अल्ट्रावाइड कैमरा का काम करता है।
सेल्फी के लिए दोनों ही फोन में 50MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिलता है। इसमें 50MP Samsung JN1 सेंसर दिया गया है।
सॉफ्टवेयर की बात करें तो ग्लोबल वेरिएंट्स में OriginOS का सपोर्ट दिया गया है जो कि Android 16 आधारित है। कंपनी ने फोन के साथ 5 साल तक OS अपडेट्स देने और 7 साल तक सिक्योरिटी पैच अपडेट्स देने का वादा किया है।
बैटरी में है अंतर
ग्लोबल मॉडल्स में कंपनी ने बैटरी कैपिसिटी को घटा दिया है। यूरोप में रिलीज हुआ Vivo X300 फोन 5,360mAh बैटरी के साथ आता है जबकि इसका चाइनीज वेरिएंट 6,040mAh बैटरी से लैस किया गया है। इसी तरह यूरोप में आया Vivo X300 Pro फोन 5,440mAh बैटरी के साथ आता है। जबकि चाइनीज वेरिएंट में 6510mAh की बैटरी दी गई है। X300 को फैंटम ब्लैक और हालो पिंक कलर्स में पेश किया गया है। जबकि X300 Pro को फैंटम ब्लैक और ड्यून ब्राउन कलर्स में पेश किया गया है। दोनों ही फोन 30 अक्टूबर से खरीद के लिए उपलब्ध हैं। 
 
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
 Suzuki ने दिखाया EV का 'छोटा पैकेट बड़ा धमाका!', Nano जितना साइज, लेकिन रेंज 270 KM
                            
                            
                                Suzuki ने दिखाया EV का 'छोटा पैकेट बड़ा धमाका!', Nano जितना साइज, लेकिन रेंज 270 KM
                            
                        
                     BSNL को मिला 4G लॉन्च का फायदा, रेवेन्यू में हुई बढ़ोतरी
                            
                            
                                BSNL को मिला 4G लॉन्च का फायदा, रेवेन्यू में हुई बढ़ोतरी
                            
                        
                     WhatsApp में याद नहीं रखना होगा पासवर्ड, ऐसे एक्टिवेट करें Passkey
                            
                            
                                WhatsApp में याद नहीं रखना होगा पासवर्ड, ऐसे एक्टिवेट करें Passkey
                            
                        
                     100 इंच तक बड़ी स्क्रीन वाले Hisense E8S Pro TV लॉन्च, 4K RGB डिस्प्ले, 170Hz रिफ्रेश रेट, जानें कीमत
                            
                            
                                100 इंच तक बड़ी स्क्रीन वाले Hisense E8S Pro TV लॉन्च, 4K RGB डिस्प्ले, 170Hz रिफ्रेश रेट, जानें कीमत