Vivo कथित तौर पर Vivo V50 पर काम कर रहा है। बीते साल अक्टूबर में V50 फोन IMEI डेटाबेस में V2427 मॉडल नंबर के साथ नजर आया था। हाल ही में इस फोन को कई सर्टिफिकेशन प्लेटफार्म्स जैसे कि ईईसी (यूरोप), बीआईएस (भारत), टीडीआरए (यूएई) और एनबीटीसी (थाईलैंड) पर देखा गया है। अब Vivo V50 ताइवान के NCC रेगुलेटरी बॉडी पर नजर आया है। लिस्टिंग से पहली बार फोन के कुछ स्पेसिफिकेशंस के साथ फोटो का खुलासा हुआ है। आइए Vivo V50 के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Vivo V50 Design
NCC सर्टिफिकेशन के जरिए Vivo V50 की जो फोटो सामने आई हैं, उनसे पता चला है कि यह व्हाइट, ब्लू और ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। डाइमेंशन की बात करें तो फोन की लंबाई 165 मिमी और चौड़ाई 75 मिमी है, लेकिन इसकी मोटाई के बारे में कुछ पता नहीं चला है। कैमरा सेटअप ओवल शेप में है, जिसमें दो कैमरे दिए गए हैं, जिनके साथ एक रिंग एलईडी फ्लैश है। डिजाइन काफी हद तक Vivo S20 जैसा लगता है, जो दिसंबर 2024 से चीन में उपलब्ध है।
Vivo V50 Specifications (Expected)
NCC सर्टिफिकेशन से खुलासा
हुआ है कि Vivo V50 दो स्टोरेज ऑप्शन 12GB RAM + 256GB स्टोरेज और 12GB RAM + 512GB स्टोरेज में उपलब्ध होगा। V50 में 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी है। यहां पता चला है कि V50 डायरेक्ट रीब्रांड के बजाय
Vivo S20 का एक मोडिफाइड वर्जन हो सकता है, क्योंकि S20 बड़ी 6,500mAh बैटरी के साथ आता है। V50 पर छोटी बैटरी का साइज S20 के मुकाबले में स्लिम प्रोफाइल का सुझाव देता है, जिसमें 7.2 मिमी की स्लिम प्रोफाइल है।
ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो V50 एंड्रॉइड 15 पर बेस्ड फनटच OS 15 पर काम करेगा। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ, एनएफसी और जीपीएस आदि शामिल होंगे। ऐसा लग रहा है कि V50 इस साल की पहल तिमाही Vivo V50 Pro के साथ लॉन्च हो सकता है।