Vivo V50 भारत में होगा फरवरी में पेश, V50 Pro में होगी देरी, जानें क्या हैं खासियतें
Vivo भारत में Vivo V50 सीरीज को पेश करने का प्लान कर रहा है। एक हाल ही में आई लीक के अनुसार, Vivo V50 के जल्द ही भारत में आने की उम्मीद है, लेकिन V50 Pro के आने में देरी होगी। Vivo V50 में स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर होगा। यह तीन कॉन्फिगरेशन जैसे 8GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+256GB में आएगा। यह ब्लू, रोज, रेड और ग्रे कलर्स में बेचा जाएगा।