Vivo V50 के डिजाइन, स्पेसिफिकेशंस का हुआ खुलासा, यहां आया नजर
Vivo V50 तीन कलर ऑप्शन रोज रेड, स्टारी ब्लू और टाइटेनियम ग्रे में उपलब्ध होगा। स्टारी ब्लू वेरिएंट स्टार से भरा डिजाइन है, जबकि रोज रेड वेरिएंट को भारतीय शादियों को सेलिब्रेट करने के लिए डिजाइन किया गया है, जिसमें सुंदरता को ऐड किया गया है। Vivo ने ऑफिशियल स्तर पर कंफर्म किया है कि Vivo V50 में ऑटोफोकस और 92-डिग्री FOV सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।