Vivo V27 सीरीज भारत में 1 मार्च को लॉन्च होने वाली है, जिसमें Vivo V27, Vivo V27 Pro और Vivo V27e शामिल हो सकते हैं। Vivo V27 Pro को लेकर अब तक मार्केट में काफी लीक्स सामने आ चुकी हैं। अब हाल ही में यह फोन Geekbench साइट पर नजर आया है। यहां हम आपको वीवो के इस आगामी 5जी स्मार्टफोन के अनुमानित स्पेसिफिकेशंस से लेकर परफॉर्मेंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Vivo V27 Pro की अनुमानित कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात की जाए तो Vivo V27 Pro की अनुमानित कीमत 40 हजार रुपये होगी। Vivo V27 सीरीज मार्केट में 1 मार्च को
लॉन्च की जाएगी। Vivo V27 Pro का मुकाबला
Samsung Galaxy S21 FE और
Realme GT Neo 3 से होने की संभावना है।
ऑफिशियल लॉन्च से पहले वीवो का यह स्मार्टफोन
गीकबेंच साइट पर नजर आया है, जहां इसके परफॉर्मेंस का खुलासा हुआ है। यह फोन मॉडल नंबर V2230 के साथ गीकबेंच पर लिस्ट हुआ है। यह फोन MediaTek Dimensity 8200 SoC पर काम करता है। इस प्रीमियम मिडरेंज चिपसेट में 8 कोर, 3.1GHz की पीक क्लॉक स्पीड और 2.0GHz की बेस क्लॉक स्पीड है। यह फोन 12GB RAM और एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ जोड़ा गया है। गीकबेंच 5 लिस्टिंग के मुताबिक, फोन को 994 का सिंगल कोर स्कोर और 3876 का मल्टी कोर स्कोर मिला है।
Vivo V27 Pro के अनुमानित फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो
Vivo V27 Pro में 6.78 इंच की कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है, जिसका रेजोल्यूशन 2400 x 1800 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह डिस्प्ले 360Hz टच सैंपलिंग रेट और इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आ सकती है। डाइमेंशन की बात की जाए तो इस फोन की लंबाई 164mm, चौड़ाई 74.8mm, मोटाई 7.4mm और वजन 183 ग्राम हो सकता है। कलर ऑप्शन के लिए यह फोन Magic Blue और Noble Black में मिल सकता है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Vivo V27 Pro में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो लैंस मिल सकता है। इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा आ सकता है। यह स्मार्टफोन
MediaTek Dimensity 8200 SoC प्रोसेसर पर काम कर सकता है। स्टोरेज की बात करें तो इस फोन में 12GB LPDDR5 RAM और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज दी जा सकती है। यह फोन 66W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 4600mAh की बैटरी से लैस हो सकता है।