Infinix जल्द ही Infinix Note 12 Series को MediaTek Helio G99 SoC के साथ लेकर आ सकती है। कंपनी ने ट्विटर पर यह ऐलान कर बताया कि यह स्मार्टफोन जल्द ही दस्तक देगा। Infinix दावा करती है कि यह स्मार्टफोन नई चिप के साथ आएगा। MediaTek Helio G99 को MediaTek Dimensity 1050 और Dimensity 930 के साथ Helio G96 के अपग्रेड के तौर पर लॉन्च किया गया था। लॉन्च के वक्त MediaTek ने कहा था कि चिप तीसरी तिमाही में उपलब्ध होगी। वहीं अप्रैल में लॉन्च हुआ Infinix Note 12, MediaTek Helio G88 SoC पर ऑपरेट करता था।
हांगकांग बेस्ड स्मार्टफोन कंपनी Infinix ने ट्विटर पर ऐलान किया है कि वह जल्द ही एक नया Note 12 Series स्मार्टफोन लॉन्च करेगी जो कि MediaTek Helio G99 SoC पर बेस्ड होगा। कंपनी ने बताया है कि नया स्मार्टफोन नया SoC वाला पहला स्मार्टफोन है। Infinix द्वारा अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में सिर्फ यही जानकारी प्रदान की गई थी।
MediaTek ने 23 मई को तीन नए SoC, Dimensity 1050, Dimensity 930 और Helio G99 लॉन्च किए थे। MediaTek Helio G99 को 4G स्मार्टफोन पर गेमिंग एक्पीरियंस को बढ़ाने के लिए Helio G96 के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च किया गया था। MediaTek ने दावा किया कि नई चिप में पुरानी चिप के मुकाबले में गेमिंग के लिए हायर थ्रूपुट रेट और 30 प्रतिशत से ज्यादा पावरर की बचत होगी। लॉन्च के वक्त कंपनी ने कहा था कि SoC 2022 की दूसरी तिमाही में ग्राहकों के लिए आएगी।
Infinix Note 12 को सबसे पहले अप्रैल में चीन में लॉन्च किया गया था। यह स्मार्टफोन भारत में मई में डेब्यू करेगा और बिक्री 28 मई से शुरू होगी। प्रोसेसर की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G88 SoC प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज की बात की जाए तो इसमें 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। डिस्प्ले की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की फुल HD+ रेजोल्यूशन AMOLED टचस्क्रीन डिस्प्ले दी गई है और इसका ऑस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन Android 12 पर बेस्ड X OS 10.6 पर काम करता है।