वीवो (Vivo) की V सीरीज के नए स्मार्टफोन Vivo V25 5G की सेल आज से इंडिया में शुरू हो गई है। यह स्मार्टफोन दो कलर्स, ‘सर्फिंग ब्लू' और ‘एलिगेंट ब्लैक' में आता है। Vivo V25 5G की कीमत (8GB+128GB) वैरिएंट के लिए 27,999 रुपये और (12+256GB) वैरिएंट के लिए 31,999 रुपये है। एचडीएफसी, आईसीआईसीआई और एसबीआई बैंक क्रेडिट/डेबिट कार्ड के जरिए खरीदारी करने वाले कस्टमर्स को 2,500 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा। इसके साथ ही 2,000 रुपये तक के एडिशनल एक्सचेंज बोनस का फायदा भी उठाया जा सकता है।
Vivo V25 5G को
फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया
ई-स्टोर के साथ-साथ देशभर के पार्टनर रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।
Vivo V25 5G को पिछले सप्ताह भारत में लॉन्च किया गया था। यह Vivo V25 सीरीज में नई एंट्री है। स्मार्टफोन में 64MP OIS नाइट कैमरा, कलर चेंजिंग बैक पैनल और 50MP का आई ऑटो फोकस सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें 6.44 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 SoC के साथ 12GB तक की रैम, 4,500mAh बैटरी के साथ 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
Vivo V25 5G के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल नैनो सिम वाला Vivo V25 5G, फनटच OS 12 पर बेस्ड एंड्रायड 12 पर चलता है। इसमें 6.44 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले में 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 900 प्रोसेसर के साथ आता है, जिसे 12 जीबी तक रैम का सपोर्ट मिलता है। फोन में रैम एक्सटेंशन फीचर भी है। RAM 3.0 फीचर के जरिए रैम को 8GB तक बढ़ाया जा सकता है। Vivo V25 5G में गेम बूस्ट मोड, लिक्विड कूलिंग सिस्टम और 4D गेम वाइब्रेशन फीचर भी दिए गए हैं।
Vivo V25 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 64MP का मेन कैमरा, 8MP का वाइड एंगल कैमरा और 2MP का मैक्रो लेंस दिया गया है। फोन में 50MP का सेल्फी कैमरा मिलता है, जो ऑटो फोकस के साथ आता है। Vivo V25 5G में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 4,500mAh बैटरी के साथ 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इसका बैक पैनल कलर बदलने वाला है, जो यूजर्स को प्रभावित कर सकता है।