हाल ही में जानकारी मिली थी कि Vivo फरवरी महीने में भारत में Vivo V19 सीरीज़ के लिए रजिस्ट्रेशन लेना शुरू करेगी। इस सीरीज़ से मार्च महीने में पर्दा उठाए जाने की उम्मीद है। अब एक रिपोर्ट से Vivo के इस कैमरा केंद्रित स्मार्टफोन के डिज़ाइन का पता चला है। अगर यह रिपोर्ट सही साबित होती है तो कंपनी वीवो वी19 सीरीज़ में पॉप-अप सेल्फी कैमरे से छुटकारा पा लेगी। सेल्फी कैमरे के लिए यह फीचर Vivo V17 Pro का भी हिस्सा था। इस बार Vivo अपने Vivo V19 और Vivo V19 Pro हैंडसेट में होल-पंच डिज़ाइन का इस्तेमाल करेगी।
91Mobiles की
रिपोर्ट के मुताबिक, वीवो वी19 और वीवो वी19 प्रो होल-पंच डिज़ाइन व दो सेल्फी कैमरे के साथ आएंगे। अफसोस की बात है कि फ्रंट कैमरे के रिजॉल्यूशन के बारे में कुछ नहीं बताया गया है। दो सेल्फी कैमरे होने का मतलब है कि होल-पंच कैपसूल की आकार का होगा। बहुत हद तक
Poco X2 और
Samsung Galaxy S10+ जैसा। लेकिन यह देखना रोचक होगा कि
Vivo दो सेल्फी कैमरे के लिए किस डिज़ाइन को अमल में लाती है।
इससे पहले Vivo V19 सीरीज़ की प्री-बुकिंग इस महीने के आखिर में शुरू होने की
खबर मिली थी। वीवो की इस नई सीरीज़ के दो स्मार्टफोन Vivo V19 और Vivo V19 Pro होंगे। इन्हें मार्च 2020 में पेश किए जाने की उम्मीद है, ठीक आईपीएल 2020 से पहले। Indian Premier League (IPL) 2020 का आगाज़ 23 मार्च को होना है। वीवो वी19 स्मार्टफोन मार्केट में Vivo V17 के अपग्रेड के तौर पर आएगा, जबकि वीवो वी19 प्रो मार्केट में Vivo V17 Pro की जगह लेगा। कई रियर कैमरों से लैस वीवो वी17 सीरीज़ के दोनों फोन बीते साल लॉन्च हुए थे। नई सीरीज़ के फोन के 20,000 रुपये से 30,000 रुपये के प्राइस रेंज के होंगे। इनकी बिक्री ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स में होगी।