Vivo U20 Launch Today: वीवो यू20 आज भारत में लॉन्च किया जाएगा। Vivo ने अपने आगामी स्मार्टफोन वीवो यू20 के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन से पहले ही पर्दा उठा दिया है, साथ ही Vivo U20 के डिज़ाइन का भी खुलासा हो गया है। वीवो यू20 में वाटरड्रॉप-नॉच और फोन के पिछले हिस्से में तीन रियर कैमरे होंगे। Vivo का यह स्मार्टफोन ब्लू ग्रेडिएंट बैक पैनल फिनिश के साथ उतारा जाएगा, साथ ही सिक्योरिटी के लिए बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर की भी झलक मिली है। इस साल सितंबर में लॉन्च हुए Vivo U10 का अपग्रेड वर्जन होगा Vivo U20।
Vivo U20 launch details, expected price in India
वीवो यू20 दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। Amazon इंडिया के
टीज़र पेज से पता चला है कि वीवो ब्रांड के इस स्मार्टफोन की कीमत से आज पर्दा उठाया जाएगा। Vivo U20 की कीमत समान रेंज़ में या फिर वीवो यू10 से थोड़ी ज्यादा हो सकती है। याद करा दें कि वीवो यू10 की
कीमत भारत में 8,990 रुपये से शुरू होती है। यह दाम 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है।
फोन का 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी है। इसे 9,990 रुपये में बेचा जाएगा। फोन का सबसे प्रीमियम वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला है। इसकी कीमत 10,990 रुपये है। कीमत और उपलब्धता से पर्दा तो आज दोपहर को लॉन्च के दौरान ही उठेगा।
Vivo U20 specifications
टीज़र के अनुसार, Vivo U20 में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) फुलव्यू डिस्प्ले हो सकता है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.3 प्रतिशत हो सकता है और यह वीवो फोन Widevine L1 सर्टिफिकेशन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फोन में स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम और यूएफएस 2.1 स्टोरेज हो सकती है। वीवो यू20 में जान फूंकने के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी।