चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Vivo अगले महीने अपनी V29 सीरीज के साथ Vivo V29 Pro को लॉन्च कर सकती है। ये स्मार्टफोन्स Vivo V27 सीरीज की जगह लेंगे। इस वर्ष मार्च में कंपनी ने V27 and V27 Pro को ऑक्टाकोर MediaTek Dimensity चिपसेट के साथ भारत में लॉन्च किया था। इनमें 4,600 mAh की बैटरी 66 W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है।
Vivo V29 Pro को Vivo की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। इससे इस
स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशंस की पुष्टि हो रही है। इसमें 6.7 इंच फुल HD+ रिजॉल्यूशन (2,400 x 1,080 पिक्सल) के कर्व्ड OLED डिस्प्ले और 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ हो सकता है। कंपनी ने इसे 12 GB के RAM और 256 GB की स्टोरेज के साथ उपलब्ध कराने की जानकारी दी है। हालांकि, यह पता नहीं चला है कि इसके अन्य स्टोरेज वेरिएंट्स होंगे या नहीं। इसकी ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। इसमें फ्रंट पर 50 मेगापिक्सल का सेंसर दिया जाएगा।
यह स्मार्टफोन ब्लैक कलर में दिख रहा है। इसके साइड में और नीचे बहुत स्लिम बेजेल्स हैं। इसके दाएं कोने पर पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर दिख रहे हैं। इसके अलावा बैक पैनल के नीचे दाएं कोने पर कंपनी का लोगो है। इसमें 5,000 mAh की बैटरी होगी जो 66 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
इस महीने की शुरुआत में
कंपनी ने Vivo Y78 5G को सिंगापुर में पेश किया था। हालांकि, इसके प्राइस और उपलब्धता की जानकारी नहीं दी गई है। इसमें Dimensity 7020 प्रोसेसर और 64 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Vivo Y78 5G को Flare Black और Dreamy Gold कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। इसमें 6.78 इंच का कर्व्ड OLED डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन फुल एचडी प्लस और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस स्मार्टफोन ऑक्टा कोर Snapdragon 695 प्रोसेसर है। इसमें 8GB RAM और 8GB वर्चु्अल RAM और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के इस्तेमाल से बढ़ाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी है जो 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। इसमें OIS सपोर्ट के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है।